दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक /बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन

दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक /बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन। 

जूनियर बालक वर्ग में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी विजेता व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना रही उपविजेता। 

सीनियर बालक वर्ग में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज विजेता व रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी रही उपविजेता। 

सीनियर बालिका वर्ग में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी विजेता व रुद्रपुर डिग्री कॉलेज रही उपविजेता।

 

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। जिला सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर की ओर से सेपकटाकरा एकेडमी, कल्याणी व्यू  रुद्रपुर में चल रही दो दिवसीय निःशुल्क जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक /बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। उत्तराखंड सेपकटाकरा एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ नागेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का पहला जूनियर बॉयज सेमीफाइनल मैच में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना टीम ने रा. इण्टर कॉलेज कनकपुर 'बी' टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

 

दूसरे सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी ने रा. इण्टर कॉलेज कनकपुर 'ए' को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एवं फाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें रुद्रपुर ने 2-1 से जीत हासिल की।

सीनियर महिला टीम का पहला सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी ने उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज 'बी' टीम ने रुद्रपुर डिग्री कॉलेज 'ए' टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एवं फाइनल मैच में रुद्रपुर अकैडमी ने रुद्रपुर डिग्री कॉलेज 'बी' को  2-0 से शिकस्त दी। तथा सीनियर बॉयज का फाइनल मैच रुद्रपुर अकैडमी व रुद्रपुर डिग्री कॉलेज टीम के बीच काफी रोमांचित रहा जिसमें रुद्रपुर डिग्री कॉलेज ने 2-0 से जीत हासिल की।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, विशिष्ट अथिति प्रेम मौर्य द्वारा सयुंक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी, पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने संबोधित करते हुए कहा कि लाॅकडाउन से उभरी कठिनाइयों, चुनौतियों और अनिश्चितता के बीच थम चुकी खेल गतिविधियां करीब एक वर्ष बाद शुरू हुई है, जिसके साथ ही जिला सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन करवाने से खिलाड़ियों में पुनः फिटनेस, मनोबल व उत्साह का संचार हुआ है। ओर आगे राजकुमार ठुकराल ने कहा कि खेल और स्पोर्ट्स हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। एवं विशिष्ट अतिथि प्रेम मौर्य ने कहा कि प्रतियोगिता लोगों को अपने जीवन में विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है और चुनौती और परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती है। 

 

साथ ही डॉ शर्मा ने ओर आगे कहा कि जिले की चयनित टीम की घोषणा जल्द की जाएगी व चयनित टीम आगामी उत्तराखंड सेपकटाकरा एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में जिला नैनीताल सेपकटाकरा एसोसिएशन के सौजन्य से हल्द्वानी शहर में आयोजित होने वाली अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक/बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। तथा साथ ही दिनांक 27 से 31 मार्च तक गोवा में आयोजित होने जा रही जूनियर/ सबजूनियर सेपकटाकरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की राज्य टीम का चयन किया गया। जिसमें जूनियर बालक वर्ग में शिवम नेगी (उधम सिंह नगर) प्रियांशु कुमार (उधम सिंह नगर), राहुल बिष्ट (उधम सिंह नगर), सूरज सिंह (नैनीताल) अभिषेक रावत (पौड़ी गढ़वाल)। सबजूनियर बालक वर्ग सक्षम सुयाल (पौड़ी गढ़वाल), कुणाल भट्ट (पिथौरागढ़), जतिन बसेरा ( पिथौरागढ़), प्रशांत कोरंगा (बागेश्वर), मोहित उप्रेती (अल्मोड़ा) व कोच की भूमिका में तुषार एवं लोकेश शाह को मनोनीत किया गया। चयनित टीम प्रशिक्षण शिविर के उपरांत राष्ट्रीय प्रतियोगित गोवा के लिए रवाना होगी। प्रतियोगिता में मंच संचालन की भूमिका में हरीश दनाई व निर्णायकों की भूमिका में मृणालिनी त्रिपाठी, निकिता कन्याल, अंकुश रौतेला, सुमित यादव रहे। इस मौके पर सेपकटाकर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आर.पी. शर्मा, पवन सहगल, सुरेश कोली, अजय नारायण, के.के. भुलेरा, श्रीमती बीना भुलेरा, हरीश दनाई, राजकुमार श्रीधर, भूपेश चंद्र दुम्का, अनिल कुमार, कमल सक्सेना, राजेश कुमार, लोकेश पांडेय, कोच पूजा यादव, किरण कश्यप, राजेन्द्र कुमार, नवनीत राव, मंगत राम, उमेश, राज सिंह, ऋषि पाल भारती, विशाल मेहरा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण