दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक /बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन

दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक /बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का हुआ समापन। 

जूनियर बालक वर्ग में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी विजेता व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना रही उपविजेता। 

सीनियर बालक वर्ग में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज विजेता व रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी रही उपविजेता। 

सीनियर बालिका वर्ग में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी विजेता व रुद्रपुर डिग्री कॉलेज रही उपविजेता।

 

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। जिला सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर की ओर से सेपकटाकरा एकेडमी, कल्याणी व्यू  रुद्रपुर में चल रही दो दिवसीय निःशुल्क जिला स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक /बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। उत्तराखंड सेपकटाकरा एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ नागेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का पहला जूनियर बॉयज सेमीफाइनल मैच में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना टीम ने रा. इण्टर कॉलेज कनकपुर 'बी' टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

 

दूसरे सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी ने रा. इण्टर कॉलेज कनकपुर 'ए' को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एवं फाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें रुद्रपुर ने 2-1 से जीत हासिल की।

सीनियर महिला टीम का पहला सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर सेपक टाकरा अकैडमी ने उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सेंजना टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज 'बी' टीम ने रुद्रपुर डिग्री कॉलेज 'ए' टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एवं फाइनल मैच में रुद्रपुर अकैडमी ने रुद्रपुर डिग्री कॉलेज 'बी' को  2-0 से शिकस्त दी। तथा सीनियर बॉयज का फाइनल मैच रुद्रपुर अकैडमी व रुद्रपुर डिग्री कॉलेज टीम के बीच काफी रोमांचित रहा जिसमें रुद्रपुर डिग्री कॉलेज ने 2-0 से जीत हासिल की।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, विशिष्ट अथिति प्रेम मौर्य द्वारा सयुंक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी, पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने संबोधित करते हुए कहा कि लाॅकडाउन से उभरी कठिनाइयों, चुनौतियों और अनिश्चितता के बीच थम चुकी खेल गतिविधियां करीब एक वर्ष बाद शुरू हुई है, जिसके साथ ही जिला सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन करवाने से खिलाड़ियों में पुनः फिटनेस, मनोबल व उत्साह का संचार हुआ है। ओर आगे राजकुमार ठुकराल ने कहा कि खेल और स्पोर्ट्स हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। एवं विशिष्ट अतिथि प्रेम मौर्य ने कहा कि प्रतियोगिता लोगों को अपने जीवन में विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है और चुनौती और परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती है। 

 

साथ ही डॉ शर्मा ने ओर आगे कहा कि जिले की चयनित टीम की घोषणा जल्द की जाएगी व चयनित टीम आगामी उत्तराखंड सेपकटाकरा एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में जिला नैनीताल सेपकटाकरा एसोसिएशन के सौजन्य से हल्द्वानी शहर में आयोजित होने वाली अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर बालक/बालिका सेपकटाकरा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। तथा साथ ही दिनांक 27 से 31 मार्च तक गोवा में आयोजित होने जा रही जूनियर/ सबजूनियर सेपकटाकरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की राज्य टीम का चयन किया गया। जिसमें जूनियर बालक वर्ग में शिवम नेगी (उधम सिंह नगर) प्रियांशु कुमार (उधम सिंह नगर), राहुल बिष्ट (उधम सिंह नगर), सूरज सिंह (नैनीताल) अभिषेक रावत (पौड़ी गढ़वाल)। सबजूनियर बालक वर्ग सक्षम सुयाल (पौड़ी गढ़वाल), कुणाल भट्ट (पिथौरागढ़), जतिन बसेरा ( पिथौरागढ़), प्रशांत कोरंगा (बागेश्वर), मोहित उप्रेती (अल्मोड़ा) व कोच की भूमिका में तुषार एवं लोकेश शाह को मनोनीत किया गया। चयनित टीम प्रशिक्षण शिविर के उपरांत राष्ट्रीय प्रतियोगित गोवा के लिए रवाना होगी। प्रतियोगिता में मंच संचालन की भूमिका में हरीश दनाई व निर्णायकों की भूमिका में मृणालिनी त्रिपाठी, निकिता कन्याल, अंकुश रौतेला, सुमित यादव रहे। इस मौके पर सेपकटाकर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आर.पी. शर्मा, पवन सहगल, सुरेश कोली, अजय नारायण, के.के. भुलेरा, श्रीमती बीना भुलेरा, हरीश दनाई, राजकुमार श्रीधर, भूपेश चंद्र दुम्का, अनिल कुमार, कमल सक्सेना, राजेश कुमार, लोकेश पांडेय, कोच पूजा यादव, किरण कश्यप, राजेन्द्र कुमार, नवनीत राव, मंगत राम, उमेश, राज सिंह, ऋषि पाल भारती, विशाल मेहरा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण