३३वी राष्ट्रीय रस्सा कस्सी चैंपियनशिप

३३वी राष्ट्रीय रस्सा कस्सी चैंपियनशिप का १० मार्च २०२१ – १५ मार्च २०२१ को गोवर्धन स्टेडियम आगरा कैंट में हुआ | जिसमे मुख्या अतिथि श्री मदन मोहन जी महासचिव एशियाई टग ऑफ वॉर फेडरेशन एवं विशेष अतिथि श्री रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा जी एवं महासचिव श्रीमती माधवी पाटिल जी उपस्तिथ रही | श्री रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा जी ने खिलाडियो को संबोधित करते है कहा की देश आज वैज्ञानिक क्रांति की तरफ बढ़ रहा है और हमारे खिलाडियो को भी खेलो के अभ्याश में वैज्ञानिक तकनीक को अपनाना चाहिए | श्री एन. के. चक्रवर्ती जी ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट अधर पर खेली जाएगी 

मुख्य अतिथि ने कहा कि रस्साकसी खेल भारत वर्ष का सबसे प्राचीन खेल है  इसमें ताकत से ज्यादा तकनीक और यूनिटी काम करती है जितने में सहायक होती है l भारत के युवाओं को इस खेल से प्रेरणा

लेनी चाहिए l देश की ताकत अखंडता के लिए काम करना चाहिए और उन्होंने प्रधानमत्री द्वारा खेलो  इंडिया एक भारत श्रेस्थ भारत जेसी खेल योजनाओ  को प्रोत्साहन देने की प्रधानमत्री की हार्दिक दिल से सराहना की l प्रतियोगिता के मुकाबले इस प्रकार रहे l

१.      समापन समारोह में प्रतियोगिता के फ़ाइनल मेचों का शानदार पर्द्सन किया गया l जिसमे कड़े मुकाबलों के साथ पुरुस वर्ग ६४० कि.ग्रा में केरल ने हरियाणा पावर  को ३-०से हराकर ६४० कि.ग्रा पुरुस वर्ग में विजेता ट्राफी पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा ओर उपविजेता ट्राफी पर हरियाणा पावर को संतोस करना पीडीए l त्रतिय स्थान पंजाब को प्राप्त हुआ l

२.      पुरुस ६०० कि.ग्रा. प्रतियोगिता में पंजाब ने दिल्ली को हरियाणा ३-० से हराकर विजेता ट्रोफी जीती और उपविजेता ट्राफी पर दिल्ली को संतोस करना पीडीए त्रतिय स्थान पंजाबको प्राप्त हुआ l

३.      महिला वर्ग ५०० की.ग्रा . में केरला ने हरियाणा को ३-० से हराकर विजता  ट्राफी जीती और उपविजेता ट्राफी हरियाणा को संतोस करना पीडीए त्रतीय स्थान जम्मू कश्मीर की प्राप्त हुआ l

४.      पुरुस एवं महिना मिक्स ४+४  मे  केरला विजेता ट्राफी जीती और उपविजेता पंजाब रही l त्रतीय स्थान चंडीगढ़ को प्राप्त हुआ l

फ़ाइनल मेचों में अर्जुन सिंह राधे .गोरव दीक्षित . ज्योति शुक्ला.राजेस कुमार.गोरव  सोनी. गोरव ठाकुर इत्यादि ने निणायक रेफरी के रूप में उपस्थितरहे l उत्तर प्रदेस के महासचिव एन.के. चक्रवरति  ने प्रेस विज्ञपटी द्वारा बताया की दिनक ०९ मार्च से ११ मार्च को  ३३वी जूनियर रास्तिय रस्साकस्सी प्रतियोगिता पुरुस एवं महिला किया जायेगा l दिनक ०९ मार्च को टीमो के वजन होंगे l दिनक १० मार्च को प्राप्त; ११ बजे मेचों का उद्घाटन होगा l ११ मार्च शाम ५ बजे प्रतियोगिताओ का समापन समारोह सम्पन्न होगा l

कानपुर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियो के नाम है

सीनियर बालक वर्ग में :- दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, जीशान सिद्दीकी

सीनियर बालिका वर्ग में :- श्रद्धा सोनकर, अर्चिता, स्नेह यादव, अदिति दुबे

जूनियर बालक वर्ग में :- विराट सिंह, उत्सव सैनी 

ये जानकारी कानपुर रस्सा कस्सी के अध्यक्ष राजीव सिंह जी ने दी|

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण