प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
मान्धाता। जाॅबाज़ हिन्दुस्तान सेवा समिति के सौजन्य से आज देल्हूपुर बाजार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बतौर रानीगंज विधायक धीरज ओझा रहे।
मार्सल (जूडो कराटे) में जिन प्रतिभा ने प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर अपने प्रदर्शन से प्रतिभा निखारने का काम किया है, उन्हें सम्मानित किया गया।
मल्हूपुर की छात्रा तनू मिश्रा,देल्हूपुर की अंकिता सिंह, कुसमी भुपियामऊ की कीर्ति यादव तथा जयान समीम,अजिमुद्दीन,अयाज अहमद, सुमित सिंह शिवम्,प्रशिक्षक राम अवधेश तिवारी आदि को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र जांबाज रत्न से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक धीरज ओझा ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं को कमी नहीं है। उन्हें संसाधन और निखारने की जरूरत है। खेल के प्रति केंद्र वे राज्य सरकार संवेदनशील है। खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।खेल के क्षेत्र में बेटियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।अब हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ती चली जा रही है। सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की दिशा में काफी काम कर रही है।
इस मौके पर जांबाज हिन्दुस्तानी के अध्यक्ष आलोक आजाद, प्रबन्धक राजेश भट्ट, प्रबन्धक,इंद्रभाल त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य शिव प्रताप सिंह, सभापति द्विवेदी,राजू शुक्ला,आलोक तिवारी, त्रिभुवन सिंह,अरुण सिंह, मुरारी सिंह, धर्मेन्द्र गिरी, इंद्रजीत यादव, अरविंद सिंह, सूर्य नारायण,नीरज ओझा, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व सांस्कृतिक विभाग के विनय प्रिय मधुकर त्रिपाठी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।