नौवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित व मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता आज से
नौवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित व मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता आज से
लखनऊ। कोरोना लाकडाउन के चलते लगभग एक साल बाद जूडो की पहली प्रतियोगिता लखनऊ में आगामी 19 मार्च से नौवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित व मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी।
इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन (आईबीपीजेए) और डेफ जूडो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होने वाली इस दृष्टिबाधित व मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता के मुकाबले 19 से 21 मार्च तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में होंगे।
इस बारे में आज एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए आईबीपीजेए के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी (वरिष्ठ आईएएस, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी) और महासचिव मुनव्वर अंजार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जिसमें विभिन्न राज्यों की 15 टीमों के लगभग 500 खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर व सीनियर के विभिन्न भार वर्गोे में दृष्टिबाधित व मूकबधिर श्रेणी में अपनी चुनौती पेश करेंगे जिसमें 108 महिला खिलाड़ी भी होंगी।
प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित वर्ग में कुल 38 स्वर्ण, 38 रजत व 76 कांस्य पदक आौर मूकबधिर वर्ग में कुल 38 स्वर्ण, 38 रजत व 76 कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। प्रतियोगिता के मुकाबलों का फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट भी होगा। वहीं दूरददर्शन के इंग्लिश चैनल पर भी इसका प्रसारण होगा।
इसके साथ ही कड़े कोविड प्रोटोकाल के दायरे में हो रही इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को अपनी कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी जबकि जिन खिलाड़ियों के पास रिपोर्ट नहीं होगी। उनकी मौके पर कोरोना की आरटीपीसीआर जांच होगी।
जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन को दो जूडो कोच भी निःशुल्क देगी जो इन जूडोकाओं को विशेष अभ्यास भी कराएंगे। प्रतियोगिता का समापन 21 मार्च को यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनंदी पटेल सुबह 11 बजे करेंगी।