साइक्लिंग के आईपीएल में सबने मारी सेंचुरी, पूरी की 100 किमी. राइड
साइक्लिंग के आईपीएल में सबने मारी सेंचुरी, पूरी की 100 किमी. राइड
लखनऊ। साइक्लिंग से फिटनेस के साथ हेल्थ बनाए रखने का संदेश देने के लिए शुक्रवार को पैडलयात्री साइक्लिंग एसोसिएशन (पीसीए) ने 100 किमी. की मैडेन सेंचुरी साइकिल राइड का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया।
इस राइड की शुरूआत सुबह पांच बजे 1090 चौराहे से हुई जिसमें 30 साइकिलिस्ट शामिल हुए थे जबकि रेस के सुचारू आयोजन के लिए 15 वालंटियर भी थे।
इस दौरान साइक्लिस्ट ने पर्यावरण सरंक्षण और स्वास्थ्य के लिए जागरूकता का संदेश दिया तथा लोगों से कोरोना प्रोटोकाल के नियमों को मानने की अपील भी की गई।
ये राइड 1090 चौराहे से इकाना स्टेडियम होते हुए गोल्फ सिटी से पीजीआई और फिर निगोहा होते हुए वापस उसी रास्ते से गोमतीनगर स्थित चटोरी गली पर दोपहर 1ः35 बजे खत्म हुई।
पीसीए महासचिव आनंद किशोर पाण्डेय ने इस अवसर पर बोला कि इस दौरान कई नए साइकिल सवार भी इस राइड के माध्यम से फिट रहने के लिए तैयार हुए तो साथ में महिलाओं को भी साइकिल के उपयोग का बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस राइड में मनोज सिंह, अर्श अरोड़ा, यशेष व्यास, वैभव रस्तोगी, अंश, डा.सुदीप कुमार, पुष्पा वर्मा, विक्रम मिश्रा, आशीष कुमार, अंश, अखिल, रत्नेश, अनव वर्मा, अभिषेक सिंह, तनु मिश्रा, रेनु राठौर, अभिनव सिंह, मेधावी रस्तोगी, दिव्यम, क्षितिज, शिप्रा सिंह, आशीष, दुर्गापाल, अपूर्व रस्तोगी सहित अन्य साइकिल सवारों ने शारीरिक दूरी बनाते हुए यह दूरी तय की।
आज 100 किमी. की साइकिल राइड में हिस्सा लेने वाले सभी साइकिलिस्ट ने पहली बार ये राइड पूरी की जिसके लिए पीसीए अध्यक्ष राजेश वर्मा ने सभी राइडर्स को मेडल देकर सम्मानित किया।
बताते चले कि पैडलयात्री साइक्लिंग एसासिएशन (पीसीए) में खिलाड़ियों सहित डाक्टर्स, इंजीनियर, प्रोफेसर शामिल है और ये ग्रुप सप्ताह में लगभग तीन बार कम से कम 50 किमी. की राइड पूरी करता है।