नन्द बॉक्सिंग एकेडमी को मिला उत्तर प्रदेश रत्न अलंकरण सम्मान
नन्द बॉक्सिंग एकेडमी को मिला उत्तर प्रदेश रत्न अलंकरण सम्मान
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिलामहासचिव कुमार नन्दजी को नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा बॉक्सिंग के क्षेत्र में प्रदेश स्तर के साथ साथ नेशनल स्तर,खेलों इंडिया जैसे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर करते आरहे जिससे नन्द बॉक्सिंग एकेडमी(स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली) को उत्तर प्रदेश रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।
सैक संस्था द्वारा बॉक्सिंग के साथ अन्य खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती आरही है। इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेंट ए के मिश्रा,आर पी एफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार,उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा,जिलाध्यक्ष संजय शर्मा,रेलवे राष्ट्रभाषा अधिकारी दिनेश चंद्रा,डॉ जी के पाण्डेय,इत्यादि ने पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान,यू पी रत्न अवार्डी जितेन्द्र पहलवान,प्रमोद सिंह,सन्नी पहलवान,अमित पहलवान भी उपस्थित थे l
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कुमार नन्दजी ने बताया कि जनपद में कोई बड़ी बॉक्सिंग प्रतियोगिता करवाने की बात उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रोफेसर अनिल मिश्रा से बात हो रही जो जनपद में पहली बार बड़ी बॉक्सिंग कार्यक्रम होने की संभावना है।