कोरोना काल में ऐसे मदद कर रहे राज्य के खिलाड़ी
लखनऊ: कोरोना महामारी काल में लखनऊ के खिलाडिय़ों द्वारा 'मिशन संवेदना' चलाया जा रहा है । इसके अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान में जरूरतमंदो को निःशुल्क शव वाहन व अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जाती हैं।
इसका संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी व उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह एवं समाज सेवी डॉ रिजवान अहमद के द्वारा किया जा रहा है।
इसी क्रम में खेल जगत उत्तर प्रदेश के ब्यूरो चीफ़ , ऑलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पांडेय ने ' मिशन संवेदना' के लिए पीपीई किट मुहैया कराई और खिलाडिय़ों के द्वारा किए जा रहें इस सामाजिक कार्य की बहुत सराहना भी की।
उन्होंने कहा कि जिस समय हमारा देश, प्रदेश व लखनऊ शहर इस कारोना महामारी से जूझ रहा हैं और उस समय हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी सरकारों के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर के कार्य कर रहे हैं।
आनंद किशोर पांडेय भी अपने आस-पास के मोहल्ले में होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजो को खाना बनवाकर वितरित करवाते है।