श्रमिक परिवार के खिलाड़ियों को तात्कालिक आर्थिक सहायता देने का अनुरोध
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ। कोरोना काल में श्रमिक परिवार के खिलाड़ियों को चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के माननीय अध्यक्ष/राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने ज्ञापन सौंपा।
लखनऊ मुख्यालय में हुई मुलाकात में इस अवसर पर डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने योजना के क्रियान्वयन पर विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की। इसके साथ ही राज्य में जल्द ही श्रमिक परिवार के बच्चों के लिए राज्य स्तर की प्रतियोगिता कराने का भी प्रस्ताव रखा। इसको देखते हुए मंत्री सुनील भराला ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और योजना के क्रियान्वयन पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर उ.प्र.श्रम कल्याण परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य रविकांत मिश्रा भी मौजूद रहे।