ऑनलाइन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी को चार स्वर्ण,दो रजत पदक
ऑनलाइन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी को चार स्वर्ण,दो रजत पदक
ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा इस वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए ज़ूम एप एवं यूट्यूब की माध्यम से किकबॉक्सिंग का ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 29 एवं 30 मई को आयोजित कराई गयी ।
सभी खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई । वाको उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष नसीरुद्दीन ने बताया की खिलाड़ियों को सक्रिय भूमिका में रहना बहुत ही आवश्यक है एवं इसके साथ-साथ अपना वजन / फिटनेस / इम्युनिटी सिस्टम भी मेनटेन रखना आवश्यक है । इसलिए ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने ऑनलाइन वर्चुअल म्यूजिकल फॉर्म प्रतियोगिता ज़ूम एवं यूट्यूब के माध्यम से आयोजित कराने का निर्णय लिया था । प्रतियोगिता में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल एवं बॉलीवुड के अभिनेता रविशंकर मिश्रा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया , संतोष अग्रवाल ने एसोसिएशन के कार्यों की प्रसंसा की एवं खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की,
अभिनेता रवि शंकर मिश्रा ने आगे चलकर खिलाड़ियों को सहयोग करने का आश्वासन दिया । किकबॉक्सिंग म्यूजिकल फॉर्म में विभिन्न श्रेणियों में बच्चे अपना हुनर दिखाया ।
स्टे होम स्टे सेफ की अवधारणा का सम्मान तथा लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को खेल से जोड़े रखने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
वाको वाराणसी किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार पटेल एवं जिला अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी जिले से नामचीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें वाराणसी से पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी रोहित कुमार, मिथलेश शर्मा,अंबरीश कुमार पटेल और शिवांशी राय स्वर्ण पदक एवं धीरज यादव ,जय प्रकाश ने रजत पदक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया।