विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
नेहरू युवा केंद्र संगठन वाराणसी के जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता के निर्देशानुसार वाराणसी जनपद के समस्त ब्लॉकों में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया गया
इस कड़ी में विकासखंड बड़ागांव के खटौरा गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नागेश्वर सिंह युवाओं व बुजुर्गों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मुख्य वक्ता उच्च न्यायालय अधिवक्ता चंदेश्वर नारायण सिंह ने कहा - वर्तमान समय में धरती पर घटते वनों की संख्या बढ़ता जल संकट चिंता का विषय है। आने वाले समय में ये समस्याएं और भी गंभीर रूप ले सकती है। ऐसी गंभीर समस्या को किसी एक दिन में पर्यावरण दिवस मना लेने पर रोकना संभव नहीं होगा।
हमें इस पर्यावरण दिवस पर संकल्प लेने की जरूरत है इस पर्यावरण दिवस से एक नई शुरुआत करें, इस बारिश के मौसम को हरित उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लें, अधिकाधिक पौधरोपण करेंगे, जल प्रबंधन का कार्य करेंगे, तथा इस कार्य के लिए हम दूसरों को भी प्रेरित करेंगे ।
इस मौके पर मौसम सिंह, सर्वेश सिंह ,विजेश्वर सिंह, आदर्श सिंह, हर्षित सिंह, सौरभ सिंह, अंकित सिंह व समस्त युवा उपस्थित थे।