उ०प्र० ओलपिक संघ समाजिक सेना के गठन में हूई तेजी, समाज सेवा के लिए खेल परिवार सदैव तैयार- डॉ आनंदेश्वर पाण्डेय
खेल जगत संवादाता लखनऊ/उ०प्र० ओलपिक सघं द्वारा ओलपिंक चार्टर के अर्न्तगत खिलाडियों की समाजिक कार्यों मे सहभागिता सुनिश्चित करने एवं माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० की योजना के अर्न्तगत उ०प्र० ओलपिक सघं समाजिक सेना का गठन किया जा रहा हैं। जिसका उद्देश्य हर जनपद में जिला प्रशासन को यथासम्भव सहायता प्रदान करना होगा जिससे समाज में समय समय पर आने वाली आपदाओं में खिलाड़ी अपना योगदान प्रदान कर समाज के सेवक बनेंगे।
इसमें प्रत्येक जनपद के जिला ओलम्पिक संघ और प्रदेशीय खेल संघों द्वारा 05 खिलाड़ियों महिला / पुरुष के नाम जन्मतिथि मोबाईल न० एव ई मेल अपनी सस्तुती सहित उ०प्र० ओलपिक सघं को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
उ०प्र० ओलपिक संघ सामाजिक सेना के सयोजक उ० प्र० रोईगं संघ के सचिव सुधीर शर्मा एवं सलाहकार अनन्त मिश्रा वरिष्ट पत्रकार को नामित किया गया है।