अपने मानसिक स्तर से कम व्यय करके अधिक संसाधनों को एकत्रित कर सकते है-प्रवीन कुमार
अपने मानसिक स्तर से कम व्यय करके अधिक संसाधनों को एकत्रित कर सकते है-प्रवीन कुमार
लालगंज रायबरेली। उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के पाँचवा सेंशन में उत्तर प्रदेश से विभिन्न जिलों के 250 खिलाडियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।यह प्रशिक्षण शिविर उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सी .पी.एस. तेवतिया ,महासचिव अनिल कुमार मिश्रा की देख रेख में किया जा रहा है।
पाँचवे सेंशन के प्रशिक्षण में आईबा 1 स्टार एनआईएस कोच ने प्रवीन कुमार ने सहनशीलता को बढ़ाने की विधिया बताते हुए अपरकट और हुक पंचो की जानकारी दी और अपने मानसिक स्तर से कम व्यय करके अधिक संसाधनों को एकत्रित कर सकते है। इसकी जानकारी सभी बॉक्सर को दी, खेल में इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है।
इसी क्रम में बॉक्सिंग कोच डी०एस०सो० मेरठ भूपेंद्र सिंह यादव जी के साथ मेरठ के डी० आई०ओ०एस० जिरिजा चौधरी जी ने भी अपने पुत्र कृष्णा के साथ बॉक्सिंग कैम्प को जॉइन किया।और बताया की उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अच्छा प्रयास किया है, जिससे सभी बॉक्सर को घर पर ही ट्रेनिंग मिल रही है।
इस कैम्प के आयोजन सचिव अताउर रहमान ने बताया की रायबरेली के सभी क्लब में रोज बॉक्सर की संख्या बढ़ रही है,सभी क्लब के कोच अपनी पूरी मेहनत से इस कैम्प को सफल बनाने मे लगे हुए है। जिसमें में रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मुजफ्फर आलम अध्यक्ष ,संतलाल सचिव, डिम्पी तिवारी कोषाध्यक्ष अन्य पदाधिकारी महताब आलम,मोहम्मद आसिफ,उपेंद्र यादव,मोहम्मद हसनैन,सिरताज़,अमित कुमार, पूनम यादव, अखंड दीप सोनकर, ब्रजेश त्रिपाठी, सोनिका दिवेदी, राजेश वर्मा, अभिनव पाण्डेय,आदि लोगों का विशेष सहयोग रहता है।
इस आन लाइन कैम्प में डी०एस०ओ० अभिषेक धानुक बहराइच, डी०एस०ओ० सुनील कुमार ग्रीन पार्क कानपुर से वही उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव अभय कुमार कुशवाहा तथा कई जिलों के सचिव और अध्यक्ष भी जुड़े प्रयागराज जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अतुल सिद्धार्थ, चन्दौली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव कुमार नन्दजी, उत्तराखंड से ललित कुंवर स्पोर्ट्स हॉस्टल बॉक्सिंग कोच भी जुड़े। इसी के साथ सहारनपुर, फरुखाबाद, कानपुर,वाराणासी, चन्दौली, लखनऊ से फाइटर क्लब , मेरठ, बहराइच,गाजियाबाद,आगरा प्रयागराज,गोरखपुर, अलीगढ़, रायबरेली, मिर्ज़ापुर तथा दूसरे प्रदेश से दिल्ली,हरियाणा,पंजाब, चंड़ीगढ़ उत्तराखंड के भी बॉक्सर आज जुड़े।
बाक्सिंग खेल के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हसन रजा जैदी ने कहा कि सभी कोचेस के द्वारा ये बहुत ही बढ़िया प्रयास है,इसी के साथ उन्होंने ने कहा की सभी कोचेस इस ऑनलाइन कोचिंग कैम्प को जॉइन करे और अपने जिले के सभी बॉक्सर को भी जॉइन करने को बोले।यहाँ प्रशिक्षण सभी इंटरनेशनल कोच के द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है,सभी एक अनुभवी कोच है।