अभिनेता रवि शंकर बने किक बॉक्सिंग के ब्रांड एंबेसडर
खेल जगत संवाददाता सुल्तानपुर /वाको उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग के ब्रांड एम्बेसडर एवं बॉलीवुड अभिनेता रविशंकर ने सुल्तानपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने आगामी फिल्मों के बारे में एवं किकबॉक्सिंग के नामचीन खिलाड़ियों को भी फिल्मों में शामिल करने का वादा किया।
रविशंकर के परिवार का है बॉलीवुड से पुराना नाता उनके बड़े पिता रामतीरथ मिश्रा भी बॉलीवुड के सुपरस्टार शशि कपूर के निजी सहायक के साथ बेहद करीबी माने जाते थे और उनके साथ कई फिल्मों में काम भी किये हैं।
फिल्मों में न हो भेदभाव:- रविशंकर
रविशंकर ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों जिनके पास टैलेंट होते हुए भी वो धन के आभाव में अपने सपनों को पूरा नही कर पाते मुझे ऐसे बच्चों को फिल्मों में काम देना है , ऐसे बच्चों का सपना पूरा करना है । अगर जज़्बा हो तो मंज़िलें कभी दूर नहीं होती पर्वत का शिखर कितना भी ऊँचा हो उस शिखर तक पहुंचने की राह आसान हो जाती है लक्ष्य के आगे सब फ़ीका नज़र आता है ।
मॉस्को रूस में 2से 5 दिसंबर को आयोजित वर्ल्ड कप में अमृतांशु चौरसिया के साथ उनका हौशला बढ़ाने के लिए शामिल होंगे ।
वाको उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नसीरुद्दीन ने बताया कि सालभर पहले मिश्रा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था, उनकी कार्यशैली बहुत ही बढ़िया है , उन्होंने बतौर मुख्यातिथि कई प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया।
इस औसर पर डायरेक्टर डेविड वेंसले,संतोष मिश्रा किकबॉक्सिंग खिलाड़ी मोहम्मद उज़ैर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।