टोक्‍यो पैरालिंपिक में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी लगाएंगे पदकों की झड़ी

टोक्‍यो पैरालिंपिक में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी लगाएंगे पदकों की झड़ी

गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी में ऑनलाइन माध्‍यम सेजुड़े खेल के दिग्‍गज

लखनऊ:आजादी के जश्‍न के ठीक एक दिन पहले शनिवार कोएक्‍सीलिया स्‍कूल में खेल की दिग्‍गज हस्तियों का मंच सजा। जिसमें दिग्‍गजों ने टोक्‍यो पैरालिंपिक 2020 में भाग लेने जा रही भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के खिलाडि़यों में उत्‍साह भरा। जिसके बाद नईऊर्जा से लबरेज खिलाडि़यों ने कहा क‍ि उनकी पूरी कोशिश होगी किभारत के खाते में अधिक से अधिक पदक आएं, इसके लिए वह अपनापूरा दमखम लगा देंगे । खिलाडि़यों ने कहा कि पैरालिंपिक में खेलने काउनका सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है।

 

कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्‍यम के जरिये पैरालिंपिक कमेटी ऑफइंडिया की अध्‍यक्ष दीपा मलिक, भारतीय पैरा बैडमिंटनएसोसिएशन के अध्‍यक्ष प्रभाकर राव, स्‍पोटर्स अथॉरिटी ऑफइंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री संजय सारस्‍वत और इंडियनओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्‍यक्ष  आनंदेश्‍वर पाण्‍डे नेकार्यक्रम को संबोधित किया और उनमें जोश भरा। वक्‍ताओं नेखिलाडि़यों से कहा क‍ि आप सिर्फ खेल का आनंद उठाइये, पदक तो आएंगे इसमें हमें कोई शक नहीं है, भले ही उसके रंग कैसे भी हों।   

इस कार्यक्रम में भारतीय पैरा बैडमिंटन के सितारे, अर्जुन पुरस्कारविजेता पारुल परमार,  प्रमोद भगत,  मनोज सरकार के साथ-साथ  पलक कोहली,  कृष्णा नागर, तरुण ढिल्लनऔर भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना शामिल हुए।

इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में खिलाडि़यों से पत्रकार साथियों ने उनकीटोक्‍यो पैरालिंपिंक की तैयारी, जिंदगी की चुनौतियों, कोरोना काल कीविपरीत स्‍थितियों और गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी(जीकेईबीए) में प्रशिक्षण संबंधी प्रश्‍न पूछे, जिसका खिलाडि़यों नेअपने ही अंदाज में जवाब दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में एक्‍सीलिया स्‍कूल के निदेशक आशीष पाठक ने बैडमिंटन एकेडमी की शुरुआत, पैरा खिलाडि़यों से अपनेजुडाव आदि के बारे में चर्चा की। उन्‍होंने बताया कि किस प्रकार पैराखिलाडि़यों से स्‍कूल के बच्‍चे प्रेरित होते हैं। बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्‍ना ने पैरा खिलाडि़यों की चुनौतियों और उनके जूझने कीक्षमता के बारे बताया। उन्‍होंने आशा जतायी क‍ि इन खिलाडि़यों केप्रदर्शन से टोक्‍यो में पदकों की झड़ी लगेगी। इससे पूर्व एक्‍सीलियास्पोर्ट्स एकेडमी के प्रमुख  प्रवीण पाण्‍डे ने पैरा खिलाडियों कोसमर्पित कविता ‘दिव्‍य हैं हम’ सुनाई। 

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्‍वागत किया गया।कार्यक्रम के अंत में एक्‍सीलिया स्‍कूल की प्रधानाचार्य  सोनियावर्धन ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और अपना अमूल्य समय देनेके लिए गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान गौरव खन्‍ना एक्‍सीलिया बैडमिंटन एकेडमी के महाप्रबंधक शेखरवार्ष्‍णेय, एकेडमी के प्रशिक्षु, शिक्षक-शिक्षिकाएं, आदि मौजूद रहे। 

 

 

स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित