सीएम योगी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा व समस्त पदक प्राप्त विजेताओं को लखनऊ के ऐतिहासिक प्रोग्राम में किया सम्मानित

सीएम योगी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा व समस्त पदक प्राप्त विजेताओं को लखनऊ के ऐतिहासिक प्रोग्राम में किया सम्मानित

 

लखनऊ ब्यूरो : ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पुरस्कृत किया. प्रदेश सरकार की ओर से जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये की इनामी राशि व पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया ।

समारोह में प्रदेश भर के 75 जिलों से जिलेवार चयनित 75-75 खिलाडिय़ों को शामिल कियागया. मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय बनाएगी. इसके अलावा, प्रदेश दो खेलों को गोद लेगा जिनका अगले 10 सालों तक वित्त पोषण किया जाएगा. इसमें एक कुश्ती है और दूसरा कोई अन्य खेल होगा ।

लखनऊ में एक कुश्ती अकादमी की भी स्थापना होगी । समारोह में सीएम योगी ने अपने संबोधन में बोला कि ये हमारे लिए गर्व करने का मौका है जब हम ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान कर रहे हैं. ये पहला अवसर है जब भारत ने ओलंपिक के अभी तक के इतिहास में अच्छा प्रदर्शन किया है ।

 

 

पीएम मोदी का बोलना है कि जो भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए. कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता प्लेयर्स को चेक देकर सम्मानित किया गया।  पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक प्लेयर को एक-एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया गया। 

 

महिला हॉकी की प्रत्येक प्लेयर को 50-50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया । प्लेयर्स ने सम्मान के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया । हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने बोला कि इससे बाकी खेलों के खिलाड़ी भी उत्साहित होंगे। 

 

 

ये खेलों को प्रोत्साहन देने का अच्छा प्रयास है. उन्होंने हॉकी इंडिया को भी धन्यवाद दिया. मुक्केबाज लवलीना ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने बोला कि मेरा प्रयास था कि गोल्ड जीतें पर इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. उन्होंने अन्य प्लेयर्स के लिए कहा कि खुद पर भरोसा हो तो कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। 

 

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने बोला कि हमें ऐसा सम्मान पहले किसी राज्य ने नहीं दिया । यूपी का धन्यवाद. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नीरज चोपड़ा व अन्य प्लेयर मंच पर पहुंचे. समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा तमाम अन्य हस्तियां मौजूद हैं । प्लेयर्स का स्वागत बैंड की प्रस्तुति के साथ किया गया. मंच पर दाहिनी ओर पुरुष हॉकी टीम और बाई और महिला हॉकी टीम मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत यूपी सांग से की गई ।

 

 

प्लेयर्स पुरस्कार राशि

 

खिलाड़ी — पुरस्कार राशि

 

नीरज चोपड़ा — दो करोड़

 

रवि कुमार दहिया — डेढ़ करोड़

 

मीराबाई चानू — डेढ़ करोड़

 

पीवी सिंधू — एक करोड़

 

बजरंग पूनिया — एक करोड़

 

लवलीना — एक करोड़

 

पुरुष हॉकी टीम — एक करोड़ प्रति खिलाड़ी

 

महिला हॉकी टीम — 50 लाख प्रति खिलाड़ी

 

दीपक पूनिया — 50 लाख

 

अदिति अशोक — 50 लाख

 

हॉकी टीम स्टाफ — 10 लाख प्रति सदस्य

 

विजय शर्मा (मीराबाई कोच) — 10 लाख

 

 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री विधायक कई विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे सभी जिलों से आए हुए खिलाडियों की उपस्थिति से संपूर्ण स्टेडियम प्रांगण भारत माता की जय के नारों से गूंज किया उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक सम्मान समारोह में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के सामने रूबरू होते हमारे चैंपियंस में सारे आए हुए खिलाड़ियों का धन्यवाद किया और यह भी का इतना बड़ा प्रोग्राम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार व आया हुए खिलाडिय़ों को बहुत धन्यावाद दिया । 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित