खेल जगत फाउंडेशन के नाम का दुरुपयोग करने पर अवनीश कुमार पर गिरफ्तारी के आसार
लखनऊ/ गत दिनों रायबरेली में युवा कल्याण अधिकारी को एक फर्जी पत्र के माध्यम से अज्ञात अवनीश कुमार ने किसी प्रकरण के सिलसिले में युवा कल्याण अधिकारी को भ्रामक पत्राचार के माध्यम में खेल जगत फाउंडेशन के नाम का इस्तेमाल किया है ।
जिसका फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता जी ने इसका खंडन करते हुए यह कहा कि किसी भी अवनीश कुमार नामक व्यक्ति का किसी भी प्रकार से संस्था से ना नामांकित है ना पंजीकृत है इससे यह प्रतीत होता हैं कि यह पत्र पूर्णतया फर्जी है ।
अतः रतन गुप्ता के अनुसार जल्दी क्षेत्र संवाददाताओं से बात करके इस प्रकरण की जानकारी ली जाएगी एवं विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिससे भविष्य में इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति के द्वारा के लिए फाउंडेशन के नाम का दुरुपयोग संभव ना हो सके वह जनमानस में इस प्रकार की भ्रामक स्थिति उत्पन्न ना।
इस प्रकरण पर खेल जगत ने उप निदेशक युवा कल्याण विवेक श्रीवास्तव से संपर्क साधने पर पता चला विभाग इस व्यक्ति को नहीं जानता यदि संगठन के नाम का दुरुपयोग गलत है और आप स्वतंत्र हैं इस पर एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।