इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर के निलंबन किए जाने की खबर भ्रामक, नरेंद्र ध्रुव बत्रा
आईओए की नैतिकता कमीशन की बैठक में नामदेव शिरगांवकर, दोषी करार
खेल जगत ब्यूरो ! आईओए में नैतिकता कमीशन की बैठक के अनुसार नामदेव शिरगांवकर, अध्यक्ष इंडिया ताइक्वांडो के उपरोक्त पृष्ठभूमि और शिकायतकर्ता द्वारा हमें दिखाए गए तथ्यों की रोशनी में, आयोग का ये विचार है ।
कि नामदेव शिरगांवकर, अध्यक्ष, इंडिया ताइक्वांडो दोषी हैं और उन्होंने आईओए के नैतिकता नियमों का उल्लंघन किया है और आईओए महासभा को प्रतिवादी पर लगाए जाने के लिए निम्नलिखित प्रतिबंधों की सिफारिश की गई है
1. नामदेव शिरगांवकर को इंडिया ताइक्वांडो से संबंधित सभी खेल गतिविधियों से निलंबित किया जाए।
2. नामदेव शिरगांवकर को ताइक्वांडो से संबंधित आईओए द्वारा उन्हें दिए गए सभी पदों/नामांकनों से हटा दिया जाए।
3. नामदेव शिरगांवकर को अखिल भारतीय ताइक्वांडो गतिविधियों से हटा दिया जाना चाहिए, चाहे वह तदर्थ समिति (अड हॉक कमिटी) के चेयरमैन के रूप में हों या किसी अन्य क्षमता में, संपादक खेल जगत रतन गुप्ता से हुई टेलीफोननिक वार्ता के अनुसार आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने बताया कि अभी नामदेव शिरगांवकर अध्यक्ष, इंडिया ताइक्वांडो को निलंबित करने की जो खबर सोशल मीडिया पर चल रही है उसका कोई भी आधार नहीं है और वह खबर पूर्णतया भ्रामक है और इस प्रकार की किसी भी खबर की पुष्टि आईओए नहीं करता।