मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता वाराणसी में , चंदौली के तीन खिलाड़ी फाइनल में
वाराणसी/वाराणसी मुक्केबाजी संघ व ए पी एस मुक्केबाजी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ सब जूनियर मंडल बालक बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता ,रुस्तमपुर चिरईगांव ,वाराणसी ,में आज प्रारंभ हुई ।
प्रतियोगिता का उद्घघाटन उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष व वाराणसी मुक्केबाजी संघ के संरक्षक व समाजसेवी पर्यावरणविद सचिन मिश्रा के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया।
प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल जिसमें गाजीपुर,चंदौली,वाराणसी, जौनपुर के 200 बालक बालिका भाग ले रहे इसके पदक विजेता प्रदेशीय मुक्केबाजी में प्रतिभाग करेंगे आयोजन सचिव अभिषेक मौर्य ने बताया कि यहां पर नया रिंग भी बनाया गया है जिसका उद्घाटन वह प्रतियोगिता आरंभ करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद राजभर शिव पूर्व विधानसभा भी मौजूद थे ।
सचिन मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी पवन कुमार ,नीलेश मिश्रा,गोपाल साही, पूजा यादव साई कोच,कुमार नन्दजी चंदौली, मनोज प्रजापति ,नित्यानंद ,प्रीति कश्यप, शिवम शाही, रामबाबू आदि उपस्थित थे ।
आज के खेल में जस बर्मा ,आशा बॉक्सिंग में शुभम ,मैरिज सिटी, स्कूल को हराया ।वह आदित्य गुप्ता ने निवेश राय को हराया जबकि चंदौली के ओम चौहान,दिव्य प्रकाश,आदिति वेदराज फाइनल में पहुँचे। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह के द्वारा दी गई है।