राष्ट्रीय मिनी रोलबॉल प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश टीम घोषित
खेल जगत वाराणसी/ 12 वीं राष्ट्रीय मिनी रोलबॉल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतु उत्तर प्रदेश राज्य की बालक व् बालिका वर्ग की टीमों की घोषणा बी एल डब्लू इन्टर कॉलेज बरेका, वाराणसी में की गई।
विशाखा स्पोर्ट्स स्टेडियम, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में 16-18 दिसम्बर, 2022 को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में घोषित टीम में बालक वर्ग मे मरदुल गौतम, आदित्य, हर्षवर्धन, अक्षित बघेल (आगरा); वैकुंठ, युग अग्रवाल, अर्णव सिंह (मुरादाबाद); यथार्थ, सूरज (वाराणसी); परीक्षित गोले (मेरठ); प्रदूम प्रताप (फतेहपुर) व् जहांगीर हुसैन (बहराइच); सुमित पाराशर (कोच), धीरेन्द्र कुमार (मैनेजर) व् बालिका वर्ग में मिश्का, मानवी, तनिष्का, आस्था, रक्षा (वाराणसी), मान्या मिश्रा,सौभाग्या (मुरादाबाद); आल्या, तेजस्विनी (गाजियाबाद); आदया सिंह, सर्वज्ञा, सुगंधा (लखनऊ); सुनीता गुप्ता (कोच) व् आदित्य बाजपाई (मैनेजर) चुना गया।
उत्तर प्रदेश रोल बाल खेल संघ के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि कमल नयन चौबे डीआईजी, झारखंड व् विशिष्ठ अतिथि नीलू मिश्रा अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स खिलाड़ी व् वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाराणसी रॉलबाल का अभिनंदन किया। सभी चुने गए खिलाड़ियों को किट व् ट्रैक सूट वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि कमल नयन चौबे जी ने कहा की पढ़ाई के साथ हमारे जीवन में खेलों का भी बराबर महत्व है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने व् राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
वाराणसी रॉलबाल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया इस समारोह के अवसर पर श्रीमति विजया पांडे, एम भावना, विनोद, कल्पना,बृजेश, अशोक आदि उपस्थित रहे ।