सुनीता गुप्ता छठी रोलबॉल विश्वकप प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी (रेफरी) के रूप में चयन
वाराणसी/अंतरराष्ट्रीय रोलबॉल संघ द्वारा जारी सूची में काशी की सुनीता गुप्ता का चयन छठे रॉलबाल विश्वकप में तकनीकी अधिकारी के रूप में किया गया है ।
वह 21 से 26 अप्रैल तक छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले की छठी रोलबॉल विश्वकप में तकनीकी अधिकारी व रेफरी की भूमिका अदा करेंगी।
सुनीता गुप्ता यूपी की पहली महिला हैं जिन्हें रोलबॉल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है । इससे पहले सुनीता गुप्ता उत्तर प्रदेश की रोलबॉल की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के रूप में चौथी रोलबॉल विश्वकप 2017 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं ।
अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वो इस मुकाम पर पहुंची हैं । वर्तमान में सुनीता वाराणसी रोलबॉल संघ की सचिव व एन एस आई एस पटियाला द्वारा संचालित सर्टिफिकेट कोर्स की फैकल्टी सदस्य भी हैं । बनारस में रोल बल खेल को बढ़ाने के लिए सुनीता कड़ी मेहनत और पूरी लगन से लगी हुई है। इनका सपना है कि बनारस में रोल बॉल के खिलाड़ियों के लिए खेल के मैदान बनवाए और उनकी तरह ही काशी से और भी बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएं।
वाराणसी रोल खेल संघ की उपाध्यक्ष नीलू मिश्रा व रीना सिंह वाराणसी की टीम मैनेजर एम भावना व विजय पांडे, बृजेश सिंह व् उत्तर प्रदेश रॉलबाल संघ के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने सुनीता को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी।