राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बनारस के खिलाड़ियों ने जीते 24 पदक
गाजियाबाद में 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता खेतान वर्ल्ड स्कूल में किक बॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें बनारस की 30 सदस्य टीम ने हिस्सा लिया 3 दिन के प्रतियोगिता मैं बनारस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 पदक पर कब्जा किया जिसमें 14 स्वर्ण पदक 6 रजत पदक और 4 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी में हैंतन्मय तिवारी पॉइंट फाइट -47 किलो स्वर्ण पदक,शिवकुमार पॉइंट फाइट -69 किलो स्वर्ण पदक,विशाल पटेल किक लाइट - 47किलो स्वर्ण पदक,आनंद गौतम के क्लाइड -57 किलो स्वर्ण पदक,समीर राज एक लाइट -84 किलो स्वर्ण पदक,अंकित विश्वकर्मा लाइट कांटेक्ट -94 किलो स्वर्ण पदक,अंतिमा यादव लाइट कांटेक्ट +47 किलो स्वर्ण पदक,प्रियांशु कुमार लाइट कांटेक्ट -42 किलो स्वर्ण पदक,विश्वास पटेल लाइट कांटेक्ट -57 किलो स्वर्ण पदक,मीनाक्षी यादव लाइट, श्वेता लाइट कांटेक्ट -55 किलो स्वर्ण पदक,मीनाक्षी यादव लाइट कांटेक्ट -37 किलो स्वर्ण पदक,मनीष कुमार लो किक -51 किलो स्वर्ण पदक,सुमित यादव लो किक -94 किलो स्वर्ण पदक,शिवम दुबे लो किक -57 किलो स्वर्ण पदक एवं रजत पदक में समीर कुमार सिंह किक लाइट इवेंट -47 किलो रजत पदक,साहिल मौर्या किक लाइट इवेंट -52 किलो रजत पदक,श्रेया किक लाइट इवेंट -42 किलो रजत पदक,अभिषेक लाइट कांटेक्ट इवेंट -51 किलो रजत पदक,संदीप लाइट कांटेक्ट इवेंट -67 किलो रजत पदक, और कांस्य पदक में श्रद्धा किक लाईट इवेंट - 42 किलो कांस्य पदक,अखिल मौर्या लो किक इवेंट - 42 किलो कांस्य पदक,अश्विन पांडे लो किक इवेंट - 67 किलो कांस्य पदक,आनंद यादव फुल कांटेक्ट - 63 किलो कांस्य पदकप्राप्त किया ।
इन सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया इन सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला किक बॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ वाराणसी के सचिव मनोज कुमार पटेल व टीम कोच आकाश यादव और टीम मैनेजर हिमांशु विश्वकर्मा, कोषा अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, चेयरमैन साक्षी सिंह जीने इन सभी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी और इन सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने को सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया।