मथुरा बेस्ट कोच से सम्मानित हुए ताइक्वांडो कोच कौशल जोशी
Submitted by Ratan Gupta on 23 May 2023 - 7:50am



मथुरा/इंटर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता फिरोजाबाद जिले में आयोजित हुई। जिसमे करेज ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
इस मौके पर चीफ गेस्ट गोविंद नगर थाना अध्यक्ष ललित भाटी, बिरला मंदिर चौकी इंचार्ज नीरज सिंह भाटी जी, पार्षद राकेश भाटिया और समाज सेवी शहिद खान ने विजय खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
जिसमे चेष्टा सोनी, शकील खान, समर्थ सिंघल ने स्वर्ण पदक, राहुल कौशिक, किशोरी अग्रवाल, सक्षम शर्मा, विश्वरा विशेन ने रजत पदक और उन्नति पांडे, हार्दिक खंडेलवाल, तनु शर्मा ने काश्य पदक जीता।
बेस्ट प्लेयर बॉयज शकील खान और बेस्ट प्लेयर गर्ल्स चेष्टा सोनी रहे। टीम कोच कौशल जोशी और टीम मैनेजर उत्कर्ष रहे।


खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: