काशी विश्वनाथ जी की नगरी में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा सनबीम सनसिटी में संपन्न
वाराणसी/खेल जगत फाउडेशन उत्तर प्रदेश’’ द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद वाराणसी के सनबीम सनसिटी के स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलने वाली खेल जगत फाउंडेशन उ0प्र0 द्वारा खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 के सहयोग से मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के मुख्य अतिथि सनबीम सनसिटी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना सिंह,वाराणसी मंडल ओलंपिक के सचिव अमित पांडे ने खिलाडियों से संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर किया साथ ही सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम में एथलेटिक्स, कबड्डी,वालीबॉल, खो खो, शतरंज,ताइक्वांडो आदि प्रतियोगिता सनबीम सनसिटी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जिसमें जनपद वाराणसी के खिलाड़ियों ने अंदर-19 आयु महिला पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया।
खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पर प्रकाश डाला व खेल पर संवाद करते हुए अगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो दिसम्बर माह में जनपद बरेली में होगी इसमें प्रतिभाग करने का निमंत्रण दिया।
रतन गुप्ता ने मेजर ध्यान चन्द्र खेल स्पर्धा के उद्देश्य खिलाड़ियों में मेजर ध्यानचन्द्र जी के प्रति जुडाव उनको घर-घर तक पहुचाना साथ ही उनके जीवन को अपने व्यक्तिगत जीवन में उतार कर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना जिससे खिलाडियों के खेल में और व्यक्तिगत जीवन में बदलाव हो सके।
इस अवसर पर आशीष राय, अखिलेश, शिवानंद, भूषण तिवारी, युवा कल्याण क्षेत्रीय अधिकारी भारत शुभम साहू, रागिनी सिंह,सौरभ सिंह उप सचिव ताइक्वांडो एसोसिएशन वाराणसी, आशीष राय,उमेश, संजय तिवारी, चंद्रभान पटेल, अंकित जेटली,अनुभव सिंह, अंशिका सेठ, संध्या दिक्षित आदि मौजूद रहे।