18 फीट गड्ढे में खेलने को मजबूर खिलाड़ी नहीं है खेल ग्राउंड
सिंहपुर - सारनाथ वाराणसी की ये बच्चियां सड़क से लगभग 18 से 20 फिट गड्ढे में खेलने के लिए मजबूर है क्योंकि इनके पास खेल ग्रोउण्ड नही है जबकि सिंहपुर मौजा में ग्राम समाज की काफी जमीन है लेकिन उन जमीनों पर ग्राम प्रधान, लेखपाल और सेकेट्री द्वारा पैसा लेकर क्षेत्र के दबंगो को बसाया गया है । इन बच्चियो में कई स्टेट तो कई नेशनल खिलाड़ी है ।सबसे खुशी की बात तो ये है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जो खेलो इण्डिया का सुरुआत हुआ जिससे देशवासियों को एक आशा है कि ओलम्पिक में भारत जरूर पदक लाएगा उसी खेलो इण्डिया में इन्ही बेटियों में से 5 - 6 बेटियां चयनित हुई है जो इस देश की गौरव है ये बच्चियां इस खेल स्थान पर कई साल से खेल रही है पहले यहाँ कोई सड़क नही थी तो कही भी बिना खतरा रिस्क के खेल लेती थी अब यहाँ से रिंगरोड निकली हे तो अब जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है। हर साल यहाँ वाराणसी जिला कबड्डी चैंपियनशिप होता है जिसका उद्धाटन कोई न कोई नेता, विधायक ,मंत्री या जिले का कोई प्रशासनिक अधिकारी ही करता है और हर बार इन छोटी छोटी बेटियों ग्रोउण्ड के लिए झूठा आश्वासन देकर चला जाता है और फिर कभी झांकने भी नही आता है। कई बार बड़े अधिकारियों को इस बावत ज्ञापन दिया गया हमेशा की तरफ ठन्डे बस्ते में पड़ जाता है। स्थानीय लोग कहतें हे प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इधर आ जाय जिसके कारण इन बच्चियों को 20 फिट गड्ढे में खेलने से मुक्ति मिल सके । ये हमारे देश को भविष्य में पदक दिलाने वाली बेटिया हे।