एस आर ग्रुप में सातवाँ राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग खेल का हुआ आयोजन
बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में 7 वाँ राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग (मल्लयुद्ध) खेल प्रतियोगिता-2019 का आयोजन किया गया l
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आन्नदेश्वर पाण्डेय (यश भारती अवार्ड विजेता एवं अध्यक्ष ओलम्पिक एसोसियेशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ), श्री नारायण सिहं राणा (द्रोणाचार्य अवार्डी), अनिल कुमार वनोधा (संयुक्त निदेशक खेल उ.प्र.), भारतीय गोसाई (निदेशक ग्रेपलिन), डॉ. आशीष गुप्ता (वरिष्ठ प्रा0 अधिकारी मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल), रतन गुप्ता (संपादक खेल जगत उ.प्र.), अनुज तिवारी एवं पवन सिहं चौहान एस आर ग्रुप के चेयरमैन एवं उ.प्र. ग्रेंपलिंग संघ के अध्यक्ष द्वारा किया गया l
इसमें कानपुर, लखनऊ, बस्ती, बलिया, गोरखपुर, गाजीपुर, देवरिया, फतेहपुर, आगरा, आजमगढ़, कुशीनगर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, बाराबंकी, सीतापुर, कौशाम्बी, की टीमों ने प्रतिभाग किया। आज के दिन मैत्री प्रतिस्पर्धा एवं प्रशिक्षण कार्यशाला संचालित की गयी। कल प्रातः 08.00 बजे से फाईनल मुकाबले खेले जायेगें एवं 03.00 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
जिसमें 200 प्रतिभागी राज्य के अलग-अलग जिले से आये हुये है। इस कार्यक्रम का संचालन उ.प्र. ग्रेपलिंग संघ के महासचिव एवं लक्ष्मण अवार्डी रविकान्त मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में भारतीय ग्रेपलिंग संघ के पर्यवेक्षक गुलजिंदर सिहं सहित सुनीता बीजॉन, सुनील चतुर्वेदी, करुणेशमनी पाठक, संजय श्रीवास्तव, रतन गुप्ता, योगेन्द्र त्रिपाठी, राहुल गुप्ता प्रमुख रुप से मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता 4 मई 19 को प्रारम्भ होकर 5 मई19 को 3 बजे पुरस्कार वितरण तक चलेगी।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिहं चौहान ने आये हुए अतिथि एवं प्रतिभागियों से कहा कि खेल कोई भी हो स्पर्धा हमेशा सच्ची भावना से ही करना चाहिए। इससे चरित्र एवं स्वस्थ निर्माण होता है।