इलाइट न्यू जेनरेशन इंटरनेशनल स्कूल मथुरा में हुआ सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 10 May 2019 - 10:37am

मथुरा : मथुरा खेल जगत समाचार द्वारा मथुरा के इलाइट न्यू जनरेशन इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर चेयरमेन दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार सभी विद्यार्थियों को कराया गया l
जिसमें सूर्य नमस्कार के लाभों का भी जिक्र किया गया सूर्य नमस्कार लगाने से शरीर में लचीलापन मांसपेशियों में वृद्धि और स्टेमिना बढ़ता है सभी विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार बड़ी उत्सुकता के साथ में लगाया l
इस मौके पर प्रधानाचार्य अंकित खंडेलवाल स्पोर्ट्स अधिकारी मुकेश चौधरी कौशल जोशी नरेंद्र सिंह अमित सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हुआ अंत में सभी का धन्यवाद मुकेश चौधरी ने दिया।
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: