मनप्रीत ने अरूणाचल प्रदेश मे किया साहिबाबाद का नाम
गाजियाबाद गाज़ियाबाद कि छोटी सी कालोनी राम नगर के गुरुद्वारा में रहने वाले मनप्रीत सिंह ने अरूणाचल प्रदेश मे हो रहे ऐथलैटीक नैशनल चैम्पियनशिप-2019 में गोल्ड मेडल लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है अंडर -20 में उन्होने ये रेस 10.75 सेकंड में पुरी की उनका मुकाबला बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान,अरूणाचल प्रदेश, हरियाणा से रहा जिसमे उन्होने राजस्थान के लगातार तीन बार से रहे चैम्पियन को हरा कर गोल्ड मेडल जीता उनके पिता एक मेहनती व्यक्ति है उन्होने अपनी पुरी उम्र केवल गुरुद्वारॆ कि सेवा में ही लगा दिया है वे अपने बेटे को आर्मी में भेजना चाहते है ओर उनको मनप्रीत से पुरी उमीद है कि वह देश के लिये भी जल्दी ही मेडल लेकर आयेगा ओर अपने परिवार समाज तथा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेगा मनप्रीत ने बताया कि लगातार 3साल से वह तैयारी कर रहे थे लेकिन हमेशा उनको निराशा ही हाथ लगती थी कभी कभी तो घर कि स्थितियों को देखते हुवे उसने गेम छोड़ने कि भी सोची ओर छोड़ भी दिया फ़िर मनप्रीत ने बताया की उनको विपिन देव सर मिले जो क्रीड़ा भारती गाज़ियाबाद के विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख भी है उन्होने मेरे को समझाया ओर दुबारा से खेलने के लिये प्रेरित किया ओर लगातार दो महीने से मेरे पर उन्होने मेहनत कि ओर मेरे को यहा तक पहुंचाया मै उनको हमेशा अपनी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा मानता हूँ उत्तर प्रदेश के कोर्डीनेटर विकास कुमार ने मनप्रीत को बधाई दि ओर आगे कोलकाता में खेलने के लिये बोला हम सभी मनप्रीत को गोल्ड मेडल लेने पर क्रीड़ा भारती गज़ियाबाद कि ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ देते है