शाहजहांपुर की खो-खो टीम रवाना

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट की खो खो खेल की बालक और बालिका वर्ग की दोनों टीमें आज प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।यह प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर तक जनपद एटा के डी के पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही है।जिला खो-खो संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के लिये हो रही है।
इसमें प्रतिभाग करने के लिए शाहजहांपुर के खो-खो खिलाड़ियों के बीच चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था।जिसके दौरान बच्चों ने अपनी खो खो खेल की प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अच्छे खिलाड़ियों का चयन डिस्ट्रिक्ट टीम में किया गया।खो खो की बालक टीम इस प्रकार है गोल्डन फ्लॉवर पब्लिक स्कूल से ऐबे चार्ल्स,गुरप्रीत सिंह,जुनैद खान,मोहित यादव,रैनसां एकडेमी से सुखजीत ,गुरप्रीत,जीएफ कालेज से अमित मौर्य,एस एस कालेज से ज्ञानी,केंद्रीय विद्यालय दो से दिव्यांश गुप्ता,हेमन्त कुमार व अनिल अग्निहोत्री का चयन किया गया था।बालिका वर्ग में गोल्डन फ्लावर से सुखमनप्रीत कौर,अमनदीप कौर,शैलवी मिश्रा,लवप्रीत कौर,नवदीप कौर,एस एस कालेज से भूमि,सन्तनपाल डिग्री कालेज से अंजली अग्निहोत्री,रैनसां एकेडमी से मनदीप कौर,नैंसी,शान्ति का चयन किया गया था।
आज सभी खिलाड़ी टीम टीम मैनेजर अनुपम पांडेय,प्रिया श्रीवास्तव,टीम कोच मनीराम पाल, सचिन प्रेमी,व खो खो संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री के साथ एटा के लिये रवाना हुए।
खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ आशीष मैसी,उपाध्यक्ष राकेश पांडेय,गोल्डन फ्लावर के डायरेक्टर हरदेव सिंह,प्रधानाचार्य दीपक सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।