65वीं प्रदेशीय भारोत्तोलन बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन

ब्यूरो चीफ अजीत गिरी ( मुजफ्फरनगर )
मुजफ्फरनगर : 65वीं प्रदेशीय भारोत्तोलन बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल एसपी ट्रैफिक बी. बी. चौरसिया विद्यालय के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल प्रधानाचार्य शिवकुमार यादव डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला ने मां सरस्वती दीप प्रज्वलित कर किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग में कीर्ति आगरा गोल्ड माही खान मेरठ सिल्वर व गीतांजलि वाराणसी ने कांस्य पदक जीता अंडर 17 बालक वर्ग में आर एस तरुण अलीगढ़ गोल्ड युवराज यादव वाराणसी सिल्वर सचिन कुमार आगरा मंडल कांस्य पदक अंडर-19 बालक वर्ग में विपुल राठी सहारनपुर गोल्ड ऋषभ सिंह कानपुर सिल्वर अनिल कुमार अलीगढ़ कांस्य पदक जीता l
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु सत्य काम तोमर , डॉ राहुल कुशवाहा , प्रमोद कुमार , अरविंद कुमार , प्रसाद प्रजापति , मनोज कुमार , राम बाकर हुसैन , नीरज कुमार , मुकेश कुमार , अमित कुमार , विपिन , त्यागी , अक्षय कुमार , वरुण कुमार , राजेश , विनोद कुमार वर्मा , राम सजीवन पटेल , ब्रिज बिहारी , धुरिया , रचना रावत , प्रियंका शर्मा , सुनीता गर्ग , हजारा मेरा हिना सदफ मधु यादव , रेनू भारती , योगेंद्र मलिक , अमरपाल , विजेंद्र , नरेश शर्मा , अफजाल , संजय कुमार , अमर सिंह आदि का सहयोग देना l