बरेली विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ प्रथम ग्रेपलिंग चैंपियनशिप
बरेली :प्रथम ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का आयोजन बरेली विश्वविद्यालय में किया गया। आयोजन कर्ता जिला ग्रैप्पलिंग संघ बरेली के पदाधिकारियों के बेहतरीन सहयोग से चैंपियनशिप सुचारू रूप से संपन्न हो सका। खिलाड़ियों ने बेहतरीन विधाओं द्वारा एक दूसरे को परास्त कर पदक प्राप्त किए। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर हेम गौतम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर ए के सिंह की उपस्थिति में पदक विजेताओं को पदक प्रदान किया गया। राष्ट्रीय निर्णायक सुनील चतुर्वेदी ने बेहतरीन निर्णयन किया।
मुख्य अतिथि हेम गौतम विशेष अतिथि ए के सिंह ने बच्चों को भोजन स्वरूप सरलता सुमिता उदारता एवं समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी बताया कि खिलाड़ियों को अहम की भावना से दूर रहना चाहिए।
प्रतियोगिता में ग्रैप्पलिंग बरेली संघ के महासचिव धर्मेंद्र गंगवार ने मुख्य अतिथि सहित राष्ट्रीय रेफरी माल्यार्पण कर स्वागत किया साथी मोमेंटो देकर के सम्मानित भी किया।
अध्यक्ष ओपी भास्कर व चेयरमैन प्रोफेसर एके जेटली ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही बरेली ग्रिपिंग संघ के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जुडो संघ के सचिव शादाब आलम ने खिलाड़ियों की हर संभव मदद का भरोसा दिखाया।
विजेता खिलाड़ियों में वंश, गौरव सिंह नेगी, जय कश्यप विजय वीर सिंह यादव सीता देवी पूनम यादव कांति सोहेल, सावेज, योग, दक्ष, इरफान साक्षी, ऐश्वर्या नयन, नितिन,अब्दुल, योगेंद्र,विशाल पदक पाकर प्रफुल्लित दिखे।