रवि शंकर सर्वाधिक अंक के साथ बने ओपन वर्ग के चैंपियन
रवि शंकर सर्वाधिक अंक के साथ बने ओपन वर्ग के चैंपियन
32वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट
लखनऊ। रवि शंकर ने में 32वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब सर्वाधिक 5 अंक के साथ अपने नाम कर लिया। इसी के साथ आयु वर्गो में स्वेतम अवस्थी, लक्ष्य श्रीवास्तव व जयदीप राय चैंपियन बने।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट में पांचवें व अंतिम राउंड में रवि शंकर ने आकाश त्रिपाठी को मात देकर पूरे अंक जुटाए। कपिल कुमार खरे ने युंग डेविड के खिलाफ ड्रा खेलकर अंक बांटे।
ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड के बाद रवि शंकर सर्वाधिक पांच अंक के साथ शीर्ष पर रहे। आधे अंक से पिछड़े कपिल कुमार खरे साढ़े चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। युंग डेविड, अनुज यादव व कमलेश कुमार केसरवानी के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते युंग डेविड तीसरे, अनुज चौथे व कमलेश पांचवें स्थान पर रहे।
अंडर-16 वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल के स्वेतम अवस्थी सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे। इसी स्कूल के मृत्युंजय पाठक तीन अंक के साथ दूसरे व विशाल कुमार यादव दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-14 वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल के लक्ष्य श्रीवास्तव, सेंट फ्रांसिस के टी.कृष्णा तेजस व शिवानी पब्लिक स्कूल की राजनंदिनी सिंह के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते लक्ष्य पहले, टी.कृष्णा दूसरे व राजनंदिनी तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-10 वर्ग में लामार्टिनियर काॅलेज के जयदीप राय साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे।
लखनऊ पब्लिक काॅलिजएट के कार्तिकेय मिश्रा व शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल राज श्रीवास्तव के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते कार्तिकेय दूसरे व उज्जवल तीसरे स्थान पर रहे।