टोक्यो के लिए फ्री स्टाइल ग्रीकोरोमन एशिया ओलंपिक कॉलिफाई,ओलंपिक वेटनई

टोक्यो के लिए फ्री स्टाइल ग्रीकोरोमन एशिया ओलंपिक कॉलिफाई,ओलंपिक वेटनई
दिल्ली सीनियर एशिया चैंपियनशिप फ्री स्टाइल,ग्रीकोरोमन, इटली में रैकिंग सीरीज टूर्नामेंट लिए पुरषों की भारतीय कुश्ती टीम चयनित
आज 3 जनवरी 2020 को नई दिल्ली स्थित इंदिरागांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगामी आयोजित होने वाली मार्च 2020 में टोक्यो के लिए फ्री स्टाइल,ग्रीकोरोमन
एशिया ओलंपिक कॉलिफाई,ओलंपिक वेट, 18 से 23 फरवरी 2020 नई दिल्ली सीनियर एशिया चैंपियनशिप फ्री स्टाइल,ग्रीकोरोमन, 15 से 18 जनवरी इटली में रैकिंग सीरीज टूर्नामेंट लिए पुरषों की भारतीय कुश्ती टीम सेलेक्शन के लिए विभिन्न वर्गों में ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें पहलवानों से हाथ मिलवाकर शुभारम्भ किया।
अध्यक्षता, देखरेख में बतौर सांसद कैसरगंज, भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष व ओलम्पियन दिल्ली कुश्ती संघ अध्यक्ष जयप्रकाश जी,श्री एस पी देशवाल मेरठ , विनोद तोमर,फेडरेशन सेक्रेटरी एन प्रसुद एवं भारतीय कुश्ती संघ के समस्त पदाधिकारीगण, व अन्य सभी रेसलिंग कोच व कुश्ती खेल प्रेमी मौजूद रहे।