बरेली के ऋषभ ने नेशनल शूटिंग में किया कमाल
बरेली : भोपाल में 7 दिसंबर से 4 जनवरी 2020 तक आयोजित हुई 63वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली के राइजिंग स्टार शूटिंग एकेडमी के शूटर ऋषभ शर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिभाग करते हुए 555/600 स्कोर कर इंडियन शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए सीधे सलेक्शन प्राप्त कर लिया है l
पहली बार है कि ऋषभ शर्मा ने अपने पहले ही नेशनल में पहले ही प्रयास में इंडियन शूटिंग टीम। के ट्रायल के लिए सलेक्शन पाया है राइजिंग स्टार शूटिंग एकेडमी यश वर्धन ने भी यूथ में 528/600 का स्कोर कर नेशनल क्वालीफाई किया है l
राइजिंग स्टार शूटिंग एकेडमी के कोच देवव्रत ने बताया कि
इस नेशनल में पूरे भारत से 7500 शूटर ने भाग लिया था
सबसे जड़ा खिलाड़ी यूपी सेे खेले है l जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया हैl
यहां से ऋषभ अब 25 जनवरी से 8 फरवरी 2020 तक केरल में आयोजित होने वाली पहला और दूसरा ट्रायल के लिए जाएंगे जहां से आगे के। ट्रायल के लिए सलेक्शन होगा l
राइजिंग स्टार शूटिंग एकेडमी के कोच देवव्रत ने शूटर की इस उपलब्धि और सफलता पर बहुत खुशी हाज़िर कि। और ऋषभ को शुभकामनाएं दी शूटर ऋषभ ने ।
इस् सफलता का श्रेय अपने कोच और अपने माता पिता को दिया है l कोच देवव्रत को उम्मीद है कि ऋषभ बहुत जल्दी ही भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा बन अपने माता पिता और साथ ही बरेली। का और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे l