बरेली स्टेडियम साइकिल स्टैंड ठेकेदार को प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार से जान का खतरा
बरेली/ बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में घमासान लगातार प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार और साइकिल स्टंट ठेकेदार से तीखी नोकझोंक बरकरार।
साइकिल स्टंट ठेकेदार ने लगाया आरोप
6 जून 2019 को विजय कुमार द्वारा बॉक्सिंग के खिलाड़ी आर्यन कुमार को बॉक्सिंग कोच सेवर अली व क्रीड़ा अधिकारी की मिलीभगत से साइकिल स्टैंड का ठेका दिया गया जिसमें ठेकेदार से 28000 रुपए ठेका देते समय लिए थे और बॉक्सिंग कोच सेवर अली ने ठेका दिलाने के नाम से ₹15000 ठेकेदार से प्राप्त किए जिसका कहीं पर लेखा-जोखा नहीं है और क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार व पुर्व बॉक्सिंग कोच सेवर अली आए दिन ठेकेदार से वसूली करते रहे और तो और क्रीड़ा अधिकारी ने ठेकेदार से मोबाइल दिलाने के लिए कहा जब ठेकेदार ने मोबाइल ना दिलाने में असमर्थता जताई तो तीखी नोकझोंक शुरू हो गई और तब से आज तक लगातार दोनों में नहीं बनती।
स्टेडियम प्रशासन ने यह तक कह दिया मैं तुम्हें स्टेडियम में नहीं रहने दूंगा तुम्हारे ऊपर sc st का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली साथ ही साथ बॉक्सिंग ना खेलने और फ्यूचर बर्बाद करने की भी धमकी दी जिससे खिलाड़ी व ठेकेदार परेशान है और वह अपना अभ्यास नहीं कर पा रहा है स्टैंड पर भी अपना समय नहीं दे पा रहा है वहां पर क्रीड़ा अधिकारी के डर से अन्य लोगों को साइकिल स्टैंड चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।