पीएम केयर फंड के लिए जारी है देश के विभिन्न खेल संघों का सहयोग
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 10 करोड़ से ज्यादा राशि पीएम केयर फंड में देने की तैयारी है। आईओए के आह्वान पर देशभर के खेल संघों ने यह राशि एकत्र की है। कुछ और राशि एकत्र करके इसे शीघ्र ही पीएम केयर फंड में दिया जाएगा। आईओए अध्यक्ष डा. नरेंद्र ध्रुव बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने यह जानकारी दी।

मेहता ने बताया कि अब तक 10 करोड़ से अधिक की राशि एकत्र की जा चुकी है। इसमें हाकी इंडिया ने एक करोड़, ओमप्रकाश (डीटीए) ने दो करोड़, रेसलिंग फेडरेशन के बीपी वैश्य ने 1.50 करोड़, भुवनेश्वर कटीला (आईकेसीए-एओए) ने 1.10 करोड़, मैरी कैम ने एक करोड़ और आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन ने 25 लाख का सहयोग किया है। इसके अलावा रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया ने 11 लाख, नेशनल राइफल फेडरेशन ने 10 लाख, इंडियन मैन्स फुटबाल टीम ने 50 लाख, पुलेला गोपीचंद ने 26 लाख, सुश्री पीवी सिद्धू ने 10 लाख, धनराज पिल्लै ने 10 लाख, नीरज चोपड़ा, साई प्रनीथ और अपूर्वी चंदेला ने 3-3 लाख भानु भाकर ने एक लाख और सुश्री हिमा दास ने एक माह के वेतन का सहयोग किया है।
महासचिव मेहता ने बताया कि खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया और बाक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया ने 11-11 लाख, इंडियन गोल्फ यूनियन और बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया ने 10-10 लाख, इंडियन कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन ने आठ लाख, जिमनास्टिक फेडरेशन आफ इंडिया ने साढ़े पांच लाख, टीटी फेडरेशन आफ इंडिया, फेंसिंग एसोसिएशन आफ इंडिया और वालीबाल फेडरेशन आफ इंडिया ने पांच-पांच लाख का सहयोग किया है। राज्यों के ओलंपिक संघों में से उत्तराखंड ने पांच लाख, झारखंड और नगालैंड ने दो-दो लाख, उत्तर प्रदेश ने एक लाख, दिल्ली, चंडीगढ़ हिमाचल, जम्मू-कश्मीर ने एक-एक लाख की सहायता दी है।
गैर सदस्य संघों आदि ने भी सहयता राशि दी है। महासचिव मेहता ने बताया कि कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया ने पांच लाख, फैंटिक स्पोटर्स और आईओएस स्पोटर्स ने ढाई-ढाई लाख, थ्रो बाल फेडरेशन आफ इंडिया ने सवा लाख, बाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन, महाराष्ट्र फेंसिंग एसोसिएशन, तमिलनाडु खो-खो एसोसिएशन ने एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है। उत्तराखंड कबड्डी ने भी 51 हजार रुपये दिए है। मेहता ने बताया इसके अलावा अन्य संघों ने भी सहायता राशि आईओए को उपलब्ध कराई है। यह सिलसिला अभी चल रहा है। सभी के सहयोग ने एकत्र राशि जल्द ही पीएम केयर फंड में जमा कराई जाएगी।