नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड 2020 से नवाजे गए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर
सुल्तानपुर : कहते हैं कि लगन,मेहनत और जज्बा अगर है कुछ करने का।
तो एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है ऐसे में कलाकार को कभी भी हताश,निराश नहीं होना चाहिए उसे अपने कागज कैनवस पर अभिव्यक्तियां करते जाना चाहिए कभी ना कभी तो कलाकार की कृतियां देश दुनिया की चेतना जागृति बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे आज देश में राष्ट्रीय स्तर पर मदर्स ब्लेस अवार्ड 2020 का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से किया गया l
जिसका 1 मई से 7 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमें उत्तर प्रदेश ,बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र ,उड़ीसा, मध्यप्रदेश ,कर्नाटक दिल्ली,उत्तराखंड,छत्तीसगढ़,पंजाब,हरियाणा,उत्तरांचल आदि विभिन्न राज्यों के कलाकारों रजिस्ट्रेशन कराकर विभिन्न विधाओं जैसे कविता,लेखन चित्रकारी,पोस्टर,पेंटिंग साहित्य संगीत आदि विविध विधाओं के कलाकारों ने "माँ" विषय पर पेंटिंग बनाकर कविता लिखकर आवेदन किया तथा निर्णायक समिति ने 10 मई को मदर्स डे पर विशेष प्रतिभावान कलाकारों को चयनित कर नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड 2020 से नवाजा l
जिसमें सुल्तानपुर जिले के कादीपुर ब्लॉक ग्राम सजनपुर निवासी पेशे से प्राइमरी शिक्षक चंद्रपाल राजभर को उनकी कलाकृति मातृत्व (मांँ)के लिए उन्हें नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से नवाजा गया इस कार्यक्रम के आयोजक भाभा विज्ञान क्लब (विपनेट) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारत सरकार, एवं स्वदेश संस्थान भारत तथा शांति फाउंडेशन गोंडा उत्तर प्रदेश रहा l