```द्वितीय चरण कबड्डी वर्कशॉप टेक्निकल ऑफिशियल/प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी का ऑनलाइन प्रशिक्षण आज से सुरु
/पहले चरण ऑनलाइन प्रशिक्षण की अपार सफलता के बाद और इसका महत्व एवं कबड्डी खेल प्रेमियों की मांग को देखकर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने निर्णय लिया कि इस विपदा घड़ी में पहले चरण के ऑनलाइन प्रशिक्षण से काफी लोकप्रियता एवं फायदा टेक्निकल ऑफिसियल/ प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को पहुंच रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए एवं झारखंड में कबड्डी खेल के विकास हेतु दूसरे चरण के ऑनलाइन प्रशिक्षण का आज शुभारंभ 2:30 बजे हुआ। आज के ऑनलाइन प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की इस नई पहल की चर्चा आज पूरे देश एंव राज्य स्तर पर हो रही है। इस ऑनलाइन कार्यशाला से लोगों को काफी फायदा हो रहा है। आज के ऑनलाइन प्रशिक्षण में डॉक्टर गिरीश श्रीधर कुमार रिटायर साई प्रशिक्षण ने कबड्डी से कैरियर बनाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कबड्डी खेलने से क्या-क्या फायदे होते हैं किस प्रकार से कबड्डी खेलने से बच्चों के अंदर शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। कबड्डी खेलने से बच्चों के भविष्य में क्या-क्या फायदे होंगे एवं आने वाले समय में कबड्डी का क्या भविष्य होगा इन सब बातों पर चर्चा की। डॉक्टर श्रीधर कुमार ने बताया कि किस तरह से कबड्डी से जुड़ने से बच्चों को फायदे होते हैं उनको किस प्रकार शारीरिक विकास होता है कबड्डी में किस प्रकार बच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं। कोचिंग ऑफ स्ट्रैंथनिंग, टीचिंग, फिजियोथेरेपी, डाइटिशियन आदि क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं। आज प्रो कबड्डी आने से बच्चों के अंदर काफी उमंग एवं प्रो कबड्डी खिलाड़ी जैसा बनने की भावना विकसित हो रही है। आने वाले भविष्य में कबड्डी जब ओलंपिक में शामिल होगा तो और भी संभावनाएं बढ़ जाएगी। इस तरह डॉक्टर श्रीधर कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारी आज के ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर ने सभी को दिया। इसकी कार्यशाला के अंत में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन जी ने इस कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया इसकी जानकारी कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव श्री विपिन कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 26 मई समय 2:30 बजे श्री निशांत जी फिटनेस कोच, पुनेरी पलटन, प्रो कबड्डी सीज़न 6 एवं 7 सभी से रूबरू होंगे इस कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल कबड्डी अड्डा पर सीधा लाइव दिखाया जा रहा है।
यह सभी जानकारियां एवं कार्यक्रम से संबंधित पूरी रूपरेखा कृष्ण यादव कबड्डी कोच एवं टेक्निकल ऑफिसर लातेहार झारखंड से दिया गया।
```