विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा हुआ पौधरोपण
चन्दौली क्रीड़ा भारती द्वारा पौधरोपण
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंदौली क्रीड़ा भारती(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) खेलकूद संस्था के पदाधिकारी एवं अन्य खेलों के खिलाड़ियों द्वारा न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली पार्क नंद बॉक्सिंग अकैडमी में वृक्षारोपण कराया गया।
इस अवसर पर चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन,चंदौली योगा संघ,चंदौली ग्रेपलिंग संघ,जिला ओलम्पिक संघ के खिलाड़ियों ने शास्त्री जन्मस्थली पार्क में आधा दर्जन पेड़-पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने व स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।
जिला महासचिव कुमार नंद ने बताया कि इस समय पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इसका मुख्य कारण पेड़ पौधों का विलुप्त होना है अतः हम सबको मिलकर आपने परिवार की तरह पेड़ पौधों का भी देखभाल करनी चाहिए। प्रतीक इंसान को चाहे अपने घर पर ही क्यों ना हो एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए l
जिससे हमारे आस-पास की पर्यावरण हरी-भरी व स्वच्छ बनी रहे इससे लगभग 50 परसेंट जीवन में खुशियां महसूस की जा सकती है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष इलियास अहमद,ऑफिसियल सचिव बॉक्सर विकास राज, राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सलमान खान व राष्ट्रीय मेडलिस्ट नीलम सिंह चौहान,ग्रेपलिंग खिलाड़ी रामजन्म,योग खिलाड़ी दिव्य, जन्नत,पलक्सा,अक्षत उपस्थित रहे ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर आज पौधा लगाने का वचन लिया।