आईडब्ल्ल्यूएफ ने खारिज किए संजीता चानू पर लगे डोपिंग आरोप | अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग संघ
Submitted by Sharad Gupta on 11 June 2020 - 9:49am


नई दिल्ली/ वाडा के कहने पर अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग संघ ने दो साल बाद संजीता पर लगे डोपिंग के आरोप वापस लिए |
वाडा के कहने पर आई डब्ल्यू एफ ने संजीता पर 18 मई 2018 को लगाए डोपिंग के आरोप को वापस ले लिया है |
ईडब्ल्यूएफ ने साफ किया है कि वाडा ने 28 मई को उन्हें बताया कि अमेरिका की सॉल्ट लेक सिटी की लैब में संजीता के सैंपल आईआरएमएस परीक्षण में समानता नहीं होने के कारण खिलाड़ियों के खिलाफ जारी केस को बंद किया जाए |
इस बीच आठ जून को भारतीय वेट लिफ्टिंग संघ ने आई डब्ल्यूएफ से संगीता के केस पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा |
इसके बाद आई डब्ल्यूएफ ने दो साल एक महीने बाद संजीता पर लगे डोपिंग के आरोप वापस ले लिए |

राज्य: