सी.एस.एच.पी पब्लिक स्कूल के द्वारा ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन

( प्रवीन कुमार - खेल जगत मीडिया प्रभारी गाजियाबाद )
गाजियाबाद / दिनांक 9 जून 2020 को वकील कॉलोनी स्थित सी, एस, एच, पी, पब्लिक स्कूल के द्वारा एक ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।
लाकडाउन के चलते घर पर रहकर बच्चे अपनी प्रतिभा को कैसे निखारें इसलिए यह कंपटीशन ऑनलाइन आयोजित किया गया। ड्राइंग कंपटीशन की शुरुआत स्कूल की डायरेक्टर सविता गुप्ता जी ने की इस कंपटीशन में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस कंपटीशन मे बच्चों को तीन टॉपिक दिए गए थे।
(1) शेव अर्थ फोर कोरोना वायरस
(2) प्रिवेंशन फोर कोरोना वायरस
( 3) सेल्यूट फोर कोरोना वॉरियर्स
इस कार्यक्रम की जज और एक्सपर्ट स्कूल की डायरेक्टर सविता गुप्ता , डॉ नैन पटवर्धन, राहत अली व कुमारी मानसी नागर रहे।
कार्यक्रम में स्कूल की मैनेजर तानिया जी तथा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया ।
परिणाम इस प्रकार रहे :-
1. शालिनी यादव प्रथम
2. तनवी शर्मा द्वितीय
3. भावना तृतीय
