नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि व चीनी राष्ट्रपति का जलाया पुतला
चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली,ग्रेपलिंग संघ,योगा संघ चंदौली तत्वधान में खिलाड़ियों ने भारत और चीन स्थित बॉर्डर पर हुई नोकझोंक व झपड़ में 20 जवान जो शहीद हुए थे उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाकर एवं चाइनीज वस्तुओं का होलिका जलाकर विरोध जताया एवं आने वाले समय में चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने का शपथ लिया।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने कहा कि चीन बहुत ही दुष्टता वाला कार्य किया है lचीनी राष्ट्रपति माफ करने लायक नहीं है और समय आ गया है कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें,देश में निर्मित सामानों का ज्यादा प्रयोग करें।
चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन,योग संघ के महासचिव ने कहा कि सभी युवा खिलाड़ी चीन के घृणित कार्य से आक्रोशित हैं, हम सभी जितना संभव हो सके नए वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे और संदेश देंगे कि बाकी नागरिक भी चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करके उन्हें आर्थिक तरीके से कमजोर बनाएं।
सरकार अच्छी कार्य कर रही है लेकिन हमेशा सैनिकों को बॉर्डर पर आधुनिक हथियारों के साथ ही भेजें।अब समय आ गया है कि हम सब को देश की सेवा करने के लिए बॉर्डर पर भेज दें 20 के बदले 80 को मौत के घाट उतार कर आएंगे अन्यथा शहीद हो जाएंगे l
इस मौके पर ऋषिकेश यादव,रोहित यादव,अंकित,नीलम चौहान,हैप्पी सिंह,रामजनम,गौतम, मोहित,अनीश,सनी,रोशन,गोलू युवा उपस्थित रहे।