चंदौली खेल महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान
दीनदयाल नगर। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली एवं क्रीड़ा भारती चन्दौली द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित चार दिवसीय वर्चुअल चन्दौली खेल महोत्सव में बॉक्सिंग सायडो,रस्सीकूद,दौड़,योग प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी से 54 विजेता खिलाड़ियों को आज कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर पी एफ थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ खेल को ईमानदारी पूर्वक कर्म करके अपने करीयर के तौर पर आगे बढ़ सकते है।विशिष्ट अतिथि लघुउद्योग काशी प्रान्त सहसंयोजक अनिल गुप्ता गुड्डू ,प्रदेश मंत्री युवा उद्योग व्यापार मंडल चंद्रेश्वर जायसवाल,डा एस एन पान्डेय थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ के.एन.पाण्डेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर घोषणा की कि इस एसोसिएशन से जुड़े खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था के टेक्निकल डायरेक्टर विनय कुमार वर्मा ने कहां कि आने वाले भविष्य में खिलाड़ियों के लिए एक बॉक्सिंग रिंग की व्यवस्था हम सभी लोग मिलकर करेंगे जिससे प्रतिभाओं को निखारा जा सके। कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला महासचिव एवं क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष कुमार नन्दजी व जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफिसियल सचिव विकास राज ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने किया।
इस अवसर पर आकाश यादव,हैप्पी सिंह, नीलम सिंह चौहान,विनोद कुमार, ओम चौहान,दीक्षा शर्मा,राज पटेल,धनंजय कुमार,अनुराग तिवारी,अभिषेक सिंह,रोहित यादव ने बॉक्सिंग में मेडल प्राप्त किए। संजना मौर्या,वंदना सिंह, शिवम प्रजापति,अक्षत आर्य,पलक्सा, दिलीप कुमार, अलका मौर्य,प्रताप कुमार, निखिल कुमार,विवेक कुशवाहा, मोहित सिंह ने योग में मेडल प्राप्त किया। विशाखा पटेल,रितेश प्रजापति,जिया पटेल,गौतम सिंह यादव,श्याम बली,दिव्य प्रकाश, विवेक यादव,त्रिभुवन,संदेश निषाद,रोहित प्रजापति,राहुल यादव ने रस्सी कूद में मेडल प्राप्त किया।