ऑनलाइन रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे प्रदेश के खिलाड़ी
मेरठ यूपी ओलंपिकए एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त आमेच्योर रोप स्किपिंग एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश कोविड -19 के चलते राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक करेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए आमेच्योर रोप स्किपिंग एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश के सचिव एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमने यह निर्णय अपनी रोप स्किपिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अभियान "स्किप -करो - ना" के अंतर्गत ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। इससे खेल की भावना के साथ हम देश के युवाओं और नागरिकों को सन्देश देना चाहते हैं की स्किपिंग के माध्यम से आप स्वस्थ होकर कोरोना जैसी महामारी को हरा सकते हैं। भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए मैडल व प्रशश्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया की कोरोना काल में देश और जनता की आर्थिक हालत बहुत ख़राब हो गयी है और खेलों के प्रति जनता और बच्चों को जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता पुरे उत्तर प्रदेश में निशुल्क रखी गयी है जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहता है वह सचिव से अथवा एफिलेटेड जिला रोप स्किपिंग एसोसिएशन के माध्यम से अपनी प्रवष्टि दर्ज़ कराकर हिस्सा ले सकता है। भूपेंद्र सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं पेफी के सचिव डॉ.पीयूष जैन,रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल मीडिया प्रभारी अशोक कुमार निर्भय विशेष अतिथि होंगे।