प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित खेल जगत अखबार का कानपुर मंडल में हुआ शुभारंभ
कानपुर खेल प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स अकैडमी सनिगवां रोड पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित अखबार खेल जगत का भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर खेल जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया महासचिव उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजत आदित्य दीक्षित चेयरमैन उत्तर प्रदेश ओलंपिक प्लेयर्स वेलफेयर कमिटी व सचिव कानपुर ओलंपिक संघ जहीर अहमद महासचिव उत्तर प्रदेश कैरम संघ हसन रजा जैदी कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष जिला आर्चरी एसोसिएशन कानपुर डॉ सुनील कुमार यादव सचिव कानपुर देहात वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष ननकू सिंह यादव स्पोर्ट्स अकैडमी अमित अमित कुमार कानपुर फेंसिंग एसोसिएशन शैलेंद्र कुमार उन्नाव फेंसिंग एसोसिएशन नीरज कुमार ग्राम प्रधान तूसौरा कानपुर श्री रतन कुमार गुप्ता प्रधान संपादक खेल जगत अखबार शैलेश कुमार अध्यक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी सनिगवां रोड कार्यक्रम के संयोजक अंकित वर्मा कानपुर मंडल प्रभारी खेल जगत समाचार जीशान सिद्दीकी प्रभारी आईटी सेल कानपुर ओलंपिक संघ के साथ-साथ विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े खिलाड़ी उपस्थित थे प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा आप अपने खेल से अपने परिवार अपने राज्य अपने नगर का नाम रोशन करें और और मेरे लिए आपके दरवाजे हर समय खुले हुए हैं खिलाड़ी को खेल के लिए जीना खेल के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए जिस खिलाड़ी ने खुद को पहचान लिया खुद पर भरोसा किया वह सफल हुआ उन्होंने कहा खिलाड़ी को हमेशा फिट रहना चाहिए अनुशासन में रहना चाहिए और अनुशासन किसी भी कार्य की सफलता की कुंजी है खिलाड़ी में समर्पण त्याग और परोपकार की भावना होती एक सफल खिलाड़ी वही है जो हार कर भी मुस्कुराना जानता है रजत आदित्य दीक्षित जो पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं और वर्तमान में कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव हैं ने कहा गुरु और शिष्य की परंपरा को हमें आदर्श पूर्वक निर्वहन करना है एक गुरु अपने शिष्य को आगे बढ़ता हुआ देखकर बहुत खुश होता है।
खेल प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने समस्त खेल प्रशिक्षकों को शुभकामना दी जहीर अहमद महासचिव उत्तर प्रदेश कैरम संघ ने खिलाड़ियों के प्रति समर्पित खेल-जगत अखबार के संपादक को शुभकामनाएं दी कि एक ऐसा अखबार खिलाड़ियों के प्रति समर्पण रखता है इसका संचालन करने के लिए साधुवाद दियाश्री राजा भारत अवस्थी अध्यक्ष आर्चरी कानपुर एसोसिएशन ने खेल जगत अखबार के कानपुर मंडल से प्रकाशित होने पर खुशी जाहिर की हसन रजा जैदी कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन ने खिलाड़ियों और खेल के प्रति समर्पित खेल जगत अखबार की कानपुर से प्रकाशित होने पर खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों से आह्वान किया कि अपने खेल के प्रति समर्पण भाव रखें श्री रतन कुमार गुप्ता प्रधान संपादक खेल-जगत अखबार ने कहा खेल जगत अखबार खिलाड़ियों का अखबार है हर खिलाड़ी और हर खेल महत्वपूर्ण है बहुत से खेलों की खबरें दैनिक अखबारों में प्रकाशित नहीं होती हैं खेल जगत अखबार इसकी भरपाई करेगा हमारा उद्देश्य प्रत्येक खेल को एक मंच प्रदान करना है प्रत्येक खिलाड़ी को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उसका सम्मान करना है खेल कोई भी हो कोई भी खेल छोटा और बड़ा नहीं होता है इस अवसर पर उन्होंने कहा ₹120 वार्षिक की दर से यह अखबार खिलाड़ियों तक पहुंचेगा तथा समय-समय पर गरीब खिलाड़ियों की आर्थिक व खेल संबंधी मदद करेगा कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील कुमार यादव सचिव कानपुर देहात लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष ननकू सिंह यादव स्पोर्ट्स अकैडमी कानपुर देहात ने किया इस अवसर पर सुनील कुमार यादव ने कहाखेल जगत अखबार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल से प्रकाशित होगा तथा देश के विभिन्न राज्यों से इसका प्रकाशन होगा तथा खेल और खिलाड़ियों की अखबार खेल जगत के द्वारा समय-समय पर खिलाड़ियों को बधाई संदेश उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिया जाएगा तथा यह अखबार खेल-खिलाड़ी शिक्षकों अभिभावकों का अखबार है इस अखबार के संचालन से कानपुर मंडल की समस्त खेल खबरें प्रकाशित होंगी और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ ।