अल्मोड़ा की अंजलि ने पास की ब्लैक बेल्ट परीक्षा

अल्मोड़ा /नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन रानीखेत में हुआ । जिसमें अल्मोड़ा, की, होनहार कराटे खिलाड़ी अंजलि तिवारी ने बेहतर प्रदर्शन कर परीक्षा उत्तीर्ण की एवं कराटे की मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त की। जानकारी देते हुए खेल विभाग के कराटे कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यशपाल भट्ट ने बताया है कि अल्मोड़ा की छात्रा अंजलि तिवारी ने रानीखेत में आयोजित नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया ब्लैक बेल्ट शानदार प्रदर्शन करके प्राप्त की।
अंजलि तिवारी को नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया की उत्तराखंड प्रदेश की महासचिव एवं एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी ने ब्लैक बेल्ट एवं मास्टर डिग्री का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंजलि तिवारी राष्ट्रीय कराटे की पदक विजेता है एवं पिछले दो वर्ष से खेल विभाग के कोच यशपाल भट्ट के निर्देश कराटे की गहन तकनीकों का अध्ययन कर रही है उसका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंड के लिए पदक जीतना है बेल्ट परीक्षा के मुख्य परीक्षक एशियन कोच रेफरी एवं नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के महासचिव सतीश जोशी एवं अंतर्राष्ट्रीय चैंपियंस नीलेश जोशी, रहे। अंजलि तिवारी की इस उपलब्धि में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के महासचिव सतीश जोशी, अल्मोड़ा जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया जी एवं एसएसपी प्रहेलाद मीणा जी, जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा जी, उत्तराखंड प्रदेश के महासचिव एवं प्रज्ञा जोशी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, अंजलि तिवारी के माता श्रीमती ममता तिवारी, पिता नवीन चन्द्र तिवारी कोच यशपाल भट्ट ने शुभकामनाएँ प्रदान की।