उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न
कानपुर: "उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन" की साधारण सभा की वार्षिक बैठक वर्चुवल सिस्टम के जरिये दिनांक 16 अक्टूबर देर शाम तक सम्पन्न हुई । उक्त बैठक में 14 जिला इकाइयों के अध्यक्ष व सचिवों ने प्रतिभाग किया ।
राज्य इकाई के "वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नितिन कुमार शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन उक्त ऑनलाइन बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडे पर क्रम वार विचार विमर्श किया गया साथ ही नए जनपदों को कार्य करने के तरीके और क्वान की डो खेल की कुछ तकनीकी विषयों की जानकारी साझा की गई ।
राज्य संघ के महासचिव श्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि राज्य क्वान की डो संघ द्वारा जल्द ही "ऑनलाइन इंस्ट्रक्टर कोर्ष" आयोजित किये जाएंगे जिसमें प्रत्येक जनपद के सदस्य,प्रशिक्षकगण और वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा । सयुंक्त सचिव सत्यवर्धन सिंह ने नवम्बर माह में "क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया" द्वारा आयोजित "ऑनलाइन ओपेन नेशनल क्वान की डो प्रतियोगिता" और खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय पहचान पत्र के विषय मे जानकारी प्रदान की ।
बैठक में एक अहम निर्णय लेते हुवे जीशान सिद्धकी(कानपुर) को राज्य इकाई का मुख्य प्रवक्ता मनोनीत किया गया ।