1st लेट मनोज सोनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट दिल्ली के ओम श्री साई क्रिकेट ग्राउंड राजौकरी में शुभारंभ
1st लेट मनोज सोनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट दिल्ली के ओम श्री साई क्रिकेट ग्राउंड राजौकरी में शुभारंभ किया गया ।
कोरोना काल मे क्रिकेट अनलॉक हों चुका है सभी खिलाड़ियों को ऐतिहात के साथ पहले से बदले माहौल में क्रिकेट खलने में रोमांच आ रहा है और लगातार आगे बढ़ते कैस को देखते हुए भी सुरक्षा के साथ सेहत का ध्यान रखना जरूरी है ।
यह टूर्नामेंट 40-40 ओवर के मैच होंगे जिसमे अंडर 17 कैटेगरी की 8 टीमो के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिलेंगे । यह टूर्नामेंट कर आयोजक राहुल सोनी ने अपने पिताजी की स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया ।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजू बग्गा - क्रिकेट अंपायर व सेक्रेटरी ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स , हिमांशु सोनी मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, डॉ पीयूष जैन - सेक्रेट्री फिजिकल एडुकेशन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया, कार्यक्रम में सहायक के रूप में डॉ चेतन कुमार - जॉइंट सेक्रेटरी,पेफ़ी, व राहुल सोनी ने दोनों ही टीमो के खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाया । इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण मीडिया कवरेज स्पोर्टस हेल्पलाइन टीम द्वारा की गई ।
चालीस ओवर के मैच में पहले बलेबाजी करके एम एम स्पोर्ट्स दिल्ली ने 239 रन 34.4 ओवर में बनाये वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स क्रिकेट क्लब ने 203 रन पर आल ऑउट हो गए । पहला मैच एम एम स्पोर्ट्स ने बेहतरीन गेंदबाजी से जीत लिया । जितेंद्र कुमार को मैन ओफ़ द मैच का खिताब मिला । कोरोना काल के बाद दोनों ही टीमो ने पहला मैच खेला ।
खिलाड़ी अपने आपको दृढ़ निश्चय के साथ एक बार फिर से मैदान में लौट आये है।