कुमार नन्दजी बने चेतना मंच स्पोर्ट्स संगठन के संयोजक
चंदौली /चेतना मंच स्पोर्ट्स ग्रुप का शुभारंभ सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रविवार को किया गया इस ग्रुप का मकसद सभी खेल के विधाओं में सक्रिय कोच व खिलाड़ियों को एक मंच पर लाना है अभी तक अलग-अलग खेल के एसोसिएशन में सभी लोग सक्रिय हैं लेकिन पहली बार यह कोशिश की जा रही है।
सामूहिक रूप से एक मंच पर खेल को बढ़ावा देने के लिए हम सब गतिशील हो इसलिए चेतना मंच सपोर्ट ग्रुप का शुभारंभ किया गया है अभी इस ग्रुप के पदाधिकारियों के चयन होने तक इस ग्रुप का संयोजक कुमार नंद जी को बनाया गया है दीपावली और छठ के बाद इस ग्रुप के सभी पदाधिकारियों का चयन कर उनकी घोषणा की जाएगी भविष्य में जनपद स्तरीय ओलंपिक खेल कराई जाएगी जिसमें सभी खेल के लोग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे इसके अलावा खेल जगत के पुराने धुरंधरों को सम्मानित भी किया जाएगा खेल और खिलाड़ियों को आने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा इस तरह के तमाम कार्य भविष्य में किए जाएंगे।इस अवसर पर संगोष्ठी में अल्ताफ खान,सतीश कुमार,गोविंद खरवार,विकास राज,ईश्वर पहलवान,प्रदीप पहलवान,चंद्रजीत सिंह,संजय चौहान,प्रताप चौबे,अजित कुमार,नंदन यादव,रोहित यादव।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक संयोजक विनय कुमार वर्मा ने किया।