बॉक्सिंग खिलाड़ी आर्यन का क्षेत्रीय अधिकारी के भ्रष्टाचार पर पंच

लखनऊ : खेल निदेशालय से पीसीएस अधिकारी भरत राम यादव पिछले साल के साइकिल स्टैंड के ठेके में घूसखोरी व अन्य भ्रष्टाचार के संबंध में जांच करने बरेली स्टेडियम पहुंचे।
बरेली संवाददाता के अनुसार पिछले साल साइकिल स्टैंड के
ठेकेदार आर्यन कुमार द्वारा साइकिल स्टैंड के ठेके में ₹20000 घूस प्रत्येक दिन एक नारियल पानी चाय और समय-समय पर मोबाइल आदि दैनिक प्रयोग की वस्तुएं मांगने का आरोप लगाया था जिसके लिए उन्होंने तीन लोगों के शपथ पत्र भी लगवाए थे |
इसमें रतन गुप्ता,सागर,पुष्पेंदर ने शपथ पत्र में दिए गए बयानों के अनुसार प्रमाण समेत सभी साक्ष्य जांच अधिकारी को प्रस्तुत किए साथ ही भरत सिंह यादव ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी बरेली विजय कुमार से उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के विषय में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा लेकिन वह अपने साक्ष्य को सही रूप से प्रस्तुत नहीं कर पाए और जांच के समय भी घबराए से रहे इससे पूर्व भी विजय कुमार पर विभिन्न भ्रष्टाचार के विषय में जांच बैठ चुकी है लेकिन ऊपर पहुंच होने के कारण इनके विरूद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार के बारे में आम चर्चा हे की है कि इनकी पहुंच विभाग के विभिन्न अधिकारियों से बहुत अच्छी है जिनके पास यह समय-समय पर गुरु दक्षिणा देते रहते हैं उम्मीद करी जा रही है कि शायद यह उसी चलन को आगे बढ़ाते हुए इस जांच में भी बच जाएंगे।
उधर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया अपनी ओर से भी जांच अधिकारी को गुपचुप तरीके से कागज पेश किए।
