ओपन कराटे प्रतियोगिता मे जिला मेरठ को 7 स्वर्ण, 10 रजत व् 14 कांस्य पदक प्राप्त कर जीत दर्ज कराई
ओपन कराटे प्रतियोगिता मे जिला मेरठ को 7 स्वर्ण, 10 रजत व् 14 कांस्य पदक प्राप्त कर जीत दर्ज कराई
दिनाँक 27 दिसंबर २०२० को गिन्नी देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मोदीनगर के प्रांगण मे "रॉयल चैलेंज कराटे कप" ट्रेडिशनल शोतो- काई ओपन कराटे प्रतियोगिता-२०२० का आयोजन ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे फेडरेशन, इंडिया के मुख्य प्रतिनिधि शिहान अमित गुप्ता के तत्वाधान मे भारत सरकार के द्वारा पारित COVID-19 के सभी दिशा निर्देशों के तहत नियमो का पालन करते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया I
इस प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा के राज्यों के विभिन्न जिलों से चयनित कुल १३५ खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
उद्घाटन समारोह मे दिल्ली ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शिहान दीपक अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार की प्रदेश निगरानी समित्ति की सदस्य श्रीमती कविता तिस्वाद जी व् अमित कुमार जी के साथ साथ डॉ. जी० पी० सिन्हा, प्रिंसिपल, वर्धमान अकादमी, मेरठ सभी उपस्थित रहे और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजयी खिलाड़ियों को पदक प्रदान किये ।
सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु व् भार वर्ग मे श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किये। जिसमे प्रथम स्थान शिहान दीपक अग्रवाल की दिल्ली टीम , द्वितीय स्थान सेंसेई अजय कुमार की गाजियाबाद टीम तथा तृतीय स्थान संयुक्त जिला मेरठ ने अपने नाम किया । जिला मेरठ ने कुल ७ स्वर्ण, १० रजत व् १३ कांस्य पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया ।
इन खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि अपने प्रशिक्षक सेंसेई दिनेश, सेंसेई पवन वर्मा, सेंसेई दिलीप कश्यप, सेंसेई वसीम व् रॉयल चैंपियंस अकादमी के प्रशिक्षक शिहान अमित गुप्ता के तत्वाधान मे रह कर प्राप्त की ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मेरठ जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष माननीय पवन गोयल जी ने हर्ष व्यक्त किया तथा सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की I
विजयी खिलाड़ियों की सूचि इस प्रकार है –
सब जूनियर बालक वर्ग :
स्वर्ण पदक - निमित गुप्ता, , प्रखर पंवार
रजत पदक - उदय राज त्यागी, हुसैन तहा
कांस्य पदक - ध्रुव कुमार, वैभव सिंह, रजत प्रजापति
कैडेट बालक वर्ग :
रजत पदक : चिरंजीव कक्कड़, आर्यमन सांगवान
कांस्य पदक : आदित्य विकल, योगेश कुमार, देवांश शर्मा, हिमांशु चौहान
जूनियर बालक वर्ग :
स्वर्ण पदक : मनीष सिरोही
कांस्य पदक : ज़ीशान, अर्पित चौरसिया, भव्य गुप्ता, देवेश सिंह, वंश अहलावत
सीनियर बालक वर्ग :
रजत पदक : अक्षत माँगा
कांस्य पदक : आशीष, राजन
सब जूनियर बालिका वर्ग :
स्वर्ण पदक : साची गुप्ता, ज्योति नायर, स्तुति प्रजापति, अनन्या राजपूत
कांस्य पदक : रिमझिम
जूनियर बालिका वर्ग :
रजत पदक : ईविश माँगा